बरेली : फोम फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारियों में भगदड़, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक फोम फैक्टरी में भीषण आग लग गई. फैक्टरी में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.

थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जैसे ही आग की लपटें दूर तक दिखाईं दी तो लोगों की भीड़ लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वही आसमान में धुएं का गुबार देख इलाके में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबीक पुलिस ने सड़क पर आवागमन रोक दिया. दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची.सीबीगंज थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई. बतादें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. परसाखेड़ा शहर के बाहरी हिस्से में झुमका रोड पर है, यह औद्योगिक क्षेत्र में भी शामिल है. आग की ऊंची लपटों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया. एक किमी दूर से धुआं देखा गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.