पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित, AIIMS में कराया गया भर्ती

0
245

दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोमवार शाम रिपोर्ट्स में पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए सभी लोगों से क्वारंटीन होने और जल्द से जल्द टेस्ट कराने की अपील की गई है.

लगवा चुके हैं कोरोना का टीका

बताते चलें कि मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने एकसाथ 4 मार्च को AIIMS में जाकर कोरोना का पहला टीका लगवाया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से कोरोना को मात दे पाएंगे और जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस लौटेंगे. जानकारी के मुताबिक, 88 साल के मनमोहन सिंह को दिल से जुड़ी बीमारियां हैं. ऐसे में किसी भी इमरजेंसी में बेहतर ट्रिटमेंट के लिए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है.

कोरोना से लड़ाई के लिए कल पीएम को लिखा था पत्र

बता दें कि मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को ही पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा.

सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण बढ़ाने के प्रयास अहम होने चाहिए. हमें यह देखने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है, बल्कि आबादी के कितने प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है, यह महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here