चिट्ठी चिट्ठी का वार : जवाब में मनमोहन को क्या बोले हर्षवर्धन

0
220

दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चिट्ठी पर सियासत तेज हो गई है। मनमोहन सिंह के पत्र पर केंद्र सरकार के मंत्री ने जवाब दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आपकी पार्टी में आपके जैसी सोच रखने वाले नेता कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ हर्षवर्धन ने चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से ही दिया है। उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को कहा है कि आप जिस रचनात्मक सहयोग की सलाह दी है, अच्छा होता कि आपकी कांग्रेस पार्टी के नेता भी उसे गंभीरता से मानते।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन की आलोचना कर रहे हैं लेकिन खुद चुपके से वैक्सीन लगवा लेते हैं। बता दें कि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

यह भी पढ़े – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित, AIIMS में कराया गया भर्ती

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के कारण उत्पन्न हालात से निपटने के लिए रविवार को 5 उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा। हर्षवर्धन ने मनमोहन सिंह को ट्वीट किए गए एक पत्र में दावा किया, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी, अगर आपकी सकारात्मक सहयोग की पेशकश और मूल्यवान सलाह को ऐसे कठिन समय में आपके कांग्रेस के नेता ही मान लें, तो इतिहास आपका आभारी होगा।’

यह भी पढ़े – #CoronaVirus : यूपी में 24 घंटे में 28,200 नए केस, लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले

कांग्रेस नेताओं पर आरोप
डॉ. हर्षवर्द्धन ने अपने पत्र में कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं के गैर जिम्मेदाराना सार्वजनिक बयानों के कारण कांग्रेस शासित कुछ राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों और यहां तक कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों में टीकाकरण का स्तर राष्ट्रीय टीकाकरण औसत से कम रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा और इस बात पर जोर दिया है कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।

‘आपका सुझाव व्यर्थ गया’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘सकारात्मक सहयोग को लेकर आपके झुकाव को देखते हुए मैं मान लेता हूं कि आपने उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) सुझाव दिया होगा, फिर भी स्पष्ट है कि आपका सुझाव व्यर्थ गया है।’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के कनिष्ठ सहयोगियों को भी आपके सुझाव का पालन करना चाहिए।

मनमोहन सिंह की ओर से भेजे गए इन सुझावों से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना महामारी से लड़ने के तौर तरीक़ों पर चर्चा हुई।

भारत में पिछले कुछ दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here