कोरोना ने फिर रद्द करवा दिया ब्रिटिश प्रधानमंत्री  बोरिस जॉनसन का भारत दौरा

0
242

 

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा दूसरी बार रद्द कर दिया है। इससे पहले बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरे को छोटा किया था और 25 अप्रैल को भारत यात्रा पर आने वाले थे। लेकिन अब इसे रद्द करने का फैसला किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह आपसी समझौते से तय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत का दौरा नहीं करेंगे। दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत और ब्रिटेन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक वर्चुअल बैठक करेंगे।
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन इसी साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले थे लेकिन ब्रिटेन में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ा था। तब ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से अपनी भारत यात्रा रद्द करने की मांग की थी। इसके अलावा ब्रिटेन में तमाम दलों की ओर से यह मांग की गई थी कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बोरिस जॉनसन को अपनी यात्रा करने से बचना चाहिए।

हांगकांग ने भारत की उड़ानें तीन मई तक स्थगित की

हांगकांग ने भारत से पहुंचने वाली उड़ानें मंगलवार से आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी हैं। उड्डयन सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हांगकांग ने यह कदम उठाया है। सूत्रों ने बताया कि हांगकांग की सरकार ने पाकिस्तान और फिलीपीन से पहुंचने वाली उड़ानों को भी इस अवधि के लिए स्थगित कर दिया है।
हांगकांग की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है। हांगकांग के नियमों के तहत वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराकर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है।
इससे पहले रविवार को ही हांगकांग सरकार ने मुंबई से हांगकांग के बीच परिचालित विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को दो मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here