शो ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर बनीं मनीषा रानी, जानिए बाप से ज्यादा किस पर करती हैं भरोसा

द लीडर हिंदी : कल यानि शनिवार रात को शो ‘झलक दिखला जा 11’ को अपना विजेता मिल गया. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले से बाहर होने वाली सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर-एक्ट्रेस डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर बन गई हैं. अपने को कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री मनीषा रानी इस दौड़ में आगे निकल गआ.और उन्होंने ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी जीत ली.

साथ ही साथ मनीषा रानी को 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है.इस दौरान मनीषा रानी ट्रॉफी उठाकर बोलीं- हमें अपने बाप से ज्यादा भरोसा फैंस पर है. फैंस पर भरोसा जताते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा हमेशा से एक लाइन है कि हमें अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा अपने फैन्स पर है और देखो उन्होंने मुझे शो जितवा दिया’ बता दें ग्रैंड फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा और हुमा कुरेशी जैसे फेमस बॉलीवुड सितारे शामिल हुए.शो जीतने के बाद मनीषा मीडिया से बातें करती नजर आईं. उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान भी मीडिया से साझा किया.

मैं कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनना चाहती हूं
बता दें मनीषा रानी अपने शोख अंदाज के लिए मशहूर हैं. शो में भी कई बार अपनी इन्हीं अदाओं से वे जजों के दिलों को जीतती नजर आई थीं. मनीषा मीडिया से बातें करते हुए कहती हैं, ‘मैं अब फिल्मों में काम करना चाहती हूं. मैं कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनना चाहती हूं. वे मुझे काफी पंसद हैं. मेरा सपना है कि मैं उनके साथ फिल्म करूं.

मनीषा रानी की लिस्ट में है सलमान और शाहिद
मीडिया से अपनी बात जारी रखते हुए मनीषा रानी कहती हैं, ‘मैंने बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखा है. मुझे शाहिद कपूर बहुत अच्छे लगते हैं. उनकी फिल्म ‘इश्क-विश्क’ मैंने कई बार देखी है. वैसे सलमान खान के साथ भी मैं काम करना चाहूंगी.

पिछड़े वर्गों के लिए कुछ करना चाहती
मनीषा रानी गरीबों की मदद करने के तैयार रहती है. उन्होंने कहा समाज के पिछड़े वर्गों के लिए कुछ करना चाहती हैं. वे कहती हैं, ‘पिछले साल नवंबर में मैंने 11 लड़कियों की मदद की. मैं चाहती हूं के वे लड़कियां पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो जाएं. मैं अपनी पुरस्कार राशि का भी कुछ हिस्सा इनलोगों पर खर्च करने वाली हूं.

बता दें ‘झलक दिखला जा 11’ में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा सहित 5 कंटेस्टेंट्स ने ग्रैंड फिनाले में बेहतरीन परफॉर्म किया और दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी.

https://theleaderhindi.com/anant-radhika-pre-wedding-all-three-khans-of-the-industry-danced-together-celebratory-atmosphere/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Cyber Fraud का नया तरीका: बेंगलुरु में फ्री मोबाइल देकर खाते से उड़ाए 3 करोड़

बेंगलुरु से साइबर ठगी का एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को फ्री मोबाइल फोन दिया और उसके बाद उसके बैंक खाते से करीब तीन करोड़ रुपये उड़ा लिए।

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।