ममता और ओवैसी की टक्कर में मुसलमान किसको देगा वोट ?

0
312

लखनऊ | पश्चिम बंगाल चुनाव इस बार कई मायनों में खास है। एक ओर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं, तो दूसरी ओर उनके मुकाबले लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन है, वहीं तीसरी ओर ओवैसी की AIMIM भी पहली बार बंगाल चुनाव में जोर आजमाइश दिखाने जा रही है। हालांकि बिहार चुनाव में करिश्माई प्रदर्शन के मुकाबले बंगाल में ओवैसी का जादू उतना कारगर होता नहीं दिख रहा है।

यह भी पढ़े – वे मुसलमान थे- देवी प्रसाद मिश्र की कविता

सर्वे में AIMIM को मात्र 01.15 फीसदी वोट
सीएनएक्स सर्वे के नतीजों के मुकाबले, टीएमसी को सबसे अधिक 41.09 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, दूसरे नंबर पर बीजेपी को 36.64 फीसदी वोट, तीसरे नंबर पर लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन को 17.14 फीसदी वोट मिल रहे हैं। जबकि सर्वे के अनुसार, AIMIM को मात्र 01.15 फीसदी वोट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड : सांसद तीरथ सिंह बने नए सीएम, चार बजे लेंगे शपथ

ममता के लिए ओवैसी बनेंगे खतरा?
बिहार में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही AIMIM के हौसले बुलंद हैं। ओवैसी ने बंगाल और यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। इसी को देखते हुए ओवैसी को ममता के लिए काफी नुकसानदेह बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि ओवैसी उत्तर बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाके में अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं, जहां ममता की पकड़ थोड़ी कमजोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here