बात तूफान की थी लेकिन PM की “बेइज़्ज़ती” करके निकलीं ममता

0
211

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात यास की वजह से ओडिशा और बंगाल में हुए नुकसान का हवाई दौरा कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी राज्य सरकारों के साथ चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों की समीक्षा करेंगे।

वहीं बंगाल में तूफान यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में सुवेंदु अधिकारी को भी आमंत्रण दिया गया है, जिस पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है।

बताया जा रहा है कि ममता ने पहले आने से इंकार कर दिया था लेकिन अब वह 30 मिनट इंतज़ार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची हैं । ममता मोदी की बैठक में हिस्सा लेने के बजाए उनको फाइल देकर वहाँ से रवाना हो गई।

यह भी पढ़े – बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के फिर बिगड़े बोल, बाबा रामदेव का बचाव करते हुए ऐलोपैथ डॉक्टरों की तुलना राक्षसों से की

और गर्माएगी राजनीति

जानकारी के मुताबिक यास तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिव्यू मीटिंग में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, सीएम ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री और बंगाल से सांसद देबाश्री चौधरी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मौजूद रहना है.

इसके साथ ही बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी न्योता मिला है. इसके कारण ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी.

यह भी पढ़े – ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ‘यास’ से तबाही, प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा ले रहे पीएम

सूत्र कह रहे हैं कि इस रिव्यू मीटिंग में राजनीतिक तीर चल सकते हैं इसीलिए दीदी ने किनारा किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने गुजरात और दीव में ताउते तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

यास तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जबरदस्त तबाही मचाई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि यास तूफान से बंगाल में 1 करोड़ लोगों को प्रभावित हुए और तो और करीब 3 लाख घरों को नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़े – आ गया 5G नेटवर्क… शुरुआती टेस्टिंग को मंजूरी

ममता बनर्जी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले में चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय के साथ मुख्यमंत्री ने हिंगलगंज, हसनाबाद, संदेशखली, पिनाखा और जिले के अन्य इलाकों में चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लिया।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने देखा है कि अधिकतर क्षेत्र जलमग्न हैं। मकान और खेतों के बड़े भू-भाग जलमग्न हैं। इस संबंध में फील्ड सर्वेक्षण भी किया जाएगा।’’ उन्होंने जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और खंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक भी की।

पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना जिलों में कई इलाके चक्रवात ‘यास’ से प्रभावित हैं। बनर्जी बाद में दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों और पूर्वी मेदिनीपुर में तटीय शहर दीघा का भी दौरा करेंगी।

यह भी पढ़े – सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here