मालदीव की बर्खास्त मंत्री ने मांगी माफी, अशोक चक्र को लेकर कही थी ये बात

0
26

द लीडर हिंदी : मालदीव की बर्खास्त मंत्री मरियम शिउना ने एक बार फिर भारत का अपमान किया और फिर माफी भी मांगी है. उन्होंने विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को निशाना बनाने के लिए अशोक चक्र का इस्तेमाल किया. इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. विवाद होने के बाद मरियम ने इसे हटा दिया और माफी मांगी.बता दें मोहम्मद मुइज्जू सरकार में उप मंत्री मरियम शिउना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित चल रही हैं .बावजूद इसके वो भारत को लेकर विवादित चीजें करने से बाज नहीं आ रही हैं ..उन्होंने भारतीय झंडे का कथित तौर पर अपमान किया है. जिससे भारी हंगामा हो गया है.

विवादों में मरियम शिउना
दरअसल मरियम शिउना बीते कुछ समय से लगातार विवादों में आती रही हैं. खासतौर से भारत के लिए उनका रुख अच्छा नहीं रहा है.हालिया विवाद उनके मालदीव में हो रहे संसदीय चुनावों में विपक्षी एमडीपी पर निशाना साधने के लिए भारत का मजाक उड़ाने की कोशिश के बाद हुआ है.

अब शिउना ने MDP पर निशाना साधने के लिए X पर एक फोटो शेयर की थी. इसमें MDP के कैंपेन पोस्टर पर तिरंगे का अशोक चक्र और भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP)का चुनाव चिन्ह लगाया गया था.

वही पोस्ट में मरियम ने लिखा, “MDP रास्ता भटक रही है. मालदीव के लोग उनके साथ गलत रास्ते पर नहीं जाना चाहते.बता दें इसके पहले मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में PM मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसी विवाद के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था.मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों का भारत विरोधी रुख कोई नई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjp-mlas-create-ruckus-in-assembly-over-delhi-jal-board-scam-speaker-throws-them-out/