आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, चार की मौत

द लीडर हिंदी : मैनपुरी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 25 फरवरी रविवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ. मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सीओ करहल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए.

कार में फंसे शव निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.बता दें रविवार सुबह करीब दस बजे आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार थाना कुर्रा क्षेत्र में 97 किलोमीटर पर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार जीशान, तौसीफ, अमन हसन, आदिल निवासीगण रामनगर लेन कोलकाता की मौके पर ही मौत हो गई.

थाना कुर्रा क्षेत्र में रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार लखनऊ से आगरा की तरफ माइल स्टोन 97 किमी पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी.सूचना मिलने के बाद सीओ करहल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

ये खबर पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-inaugurates-indias-longest-cable-bridge-sudarshan-setu-know-the-features-of-this-bridge/

दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सभी की मौत हो चुकी थी.जेब में मिले आधार कार्ड से मृतकों की पहचान जिसान पुत्र अब्दुल, आदिल निवासी रामनगर लाइन गार्डन रिच कोलकाता, अमन हसन पुत्र नौसाद के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाया.मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…