हिंदू संगठनों के बाद पठान फिल्म के विरोध में मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने बायकॉट का मुद्​दा उठाया

द लीडर हिन्दी: शाहरुख खान की पठान फिल्म पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। हिंदू संठगनों के साथ ही अब मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। बोर्ड ने पठान फिल्म का बायकॉट करते हुए उसको रिलीज न करने की मांग उठाई है।

शारुखान की पठान फिल्म रिलीज से पहले विवादाें में घिर गई है। हिंदू संठगनों से लेकर राजनीतिक गलियारों में फिल्म का विरोध किया जा रहा है। फिल्म के बेशर्म रंग गाने में फिल्म स्टार दिपीका द्वारा पहने गए अंतरंग कपड़ों का विरोध किया जा रहा है। हिन्दू संठगन पहले पठान को लेकर अपने गुस्से का इजहार कर चुके हैं। अब मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने फिल्म और गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

मध्य प्रदेश में उलेमा बोर्ड विरोध में आया आगे: पठान फिल्म को लेकर विरोध जताते हुए मध्यप्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने बयान दिया कि फिल्म पठान नाम से बनी है। जिसमें शाहरुखान हिरो हैं। लोग उनकी फिल्म देखते और पसंद करते हैं। लेकिन हमारे पास कई जगह से फोन और शिकायतें आई है जिसमें लोगों ने गुस्से का इजहार किया है कि इस फिल्म के माध्यम से अश्लीलता फैलाई जा रही है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने फिल्म का बायकॉट किया है। कहा कि हम हुकूमत के लोगों से अपील करते है कि इस फिल्म को न देखें। फिल्म को रिलीज नहीं होना चाहिए। ऐसे में हम इस फैसले में साथ खड़े हैं। सैंसर बोर्ड से अपील करते हुए सैयद अनस ने कहा कि यह हमारा हक है। हमारे इस्लाम को, हमारे मजहब को इस तरह से पेश करेगा तो इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे। कोई इस्लाम को गलत तरीके से पेश करेगा तो यह हमारी जिम्मेदारी कि हम हमारे मजबह का सही तरीका पेश कराएं।

उन्होंने ने सेंसर बोर्ड से अपील करते हुए कहा है कि मैं पुरजोर अपील करता हूं और देश के थिएटर वालों से कहना चाहता हूं कि यह कहीं लगने न दें। इससे गलत मैसेज जाएगा, शांतिभंग होगी और मुल्क के अंदर जितने मुसलमान है उन सब की भावनाएं आहत होंगी और हमारा मजाक बनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि यह फिल्म बिल्कुल न देखें। उलेमा ने शाहरुखा खान के मुसलमान होने पर भी सवाल खड़े किए हैं और शाहरुख खान बताते हैं और शाहरुख खान होकर पठान फिल्म बनाते हैं। इस्लाम और मुस्लमानों का मजाक बनाने के लिए ऐसी फिल्म बनाते हैं।

इनका विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पठान बेहद सम्मानित बिरादरी है, लेकिन फिल्म में उसे बेहद गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं हज कमेटी से सिफारिश करता हूं कि वह शाहरुख खान को अागे से उमरा पर जाने के लिए भी वीजा न दें।

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…