लखनऊ – विधानसभा गेट पर दरोगा ने खुद पर चलाई गोली:मौत

0
183

लखनऊ | विधानसभा गेट नम्बर 07 पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा निर्मल चौबे ने खुद को गोली मारली। फ़ौरन ही दरोगा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित करार दिया। इस हादसे के बाद बंथरा थाने में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। सिविल अस्पताल के बहार भी आलाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें – https://theleaderhindi.com/lucknow-1090-bomb-news-in-hindi/

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे की मौत हो चुकी है। निर्मल चौबे विधानसभा गेट नंबर 7 पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे जहाँ उन्होंने खुद की रिवाल्वर से अपने आप को गोली मारली। बताया जा रहा है कि दरोगा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। दरोगा बनारस के रहने वाला था और लखनऊ में ड्यूटी के बाद चिनहट में एक मकान में रहता था।

हादसे के बाद मौके पर आला अधिकारी JCP नवीन अरोड़ा सिविल अस्पताल हालात का जायज़ा लेने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here