लखनऊ : राममनोहर लोहिया अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का आरोप, बेटी ने स्मृति ईरानी को बताया पूरा मामला

द लीडर : लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अमेठी की एक बीमार महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शनिवार को मौत हो गई है. उनकी बेटी ने अमेठी दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पूरा घटनाक्रम बताया कि, उनके मां के साथ अस्पताल में क्या हुआ था. ईरानी ने इस मामले में डीएम से जांच कराने को कहा है. डीएम ने एसपी, एसडीएम और एसीएमओ की तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जो  अस्पताल में हुए घटनाक्रम और युवती के आरोपों की जांच करेगी.

अमेठी शहर की एक महिला की तबीयत बिगड़ी. तो परिवार उन्हें गौरीगंज के जिला अस्पताल लेकर गया. जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिय. युवती के मुताबिक 7 जून को उनकी मां अस्पताल पहुंचीं. यहां चौथी मंजिल पर उन्हें भर्ती किया गया है. आरोप है कि परिवार को साथ नहीं जाने दिया. अगले दिन जब वह मां से मिलीं, तो उन्होंने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है. और गलत काम किया गया है.

युवती के मुताबिक इसके बाद वह मां को अस्पताल से छुट्टी कराकर दोबारा अमेठी ले गईं. और जिला अस्पताल में दिखाया. लेकिन दोबारा हालत बिगड़न पर डॉक्टरों ने फिर लखनऊ के लिए भेज दिया, जहां रास्ते में उनका निधन हो गया.


असेंबली बम केस से पहले भगत सिंह का लिखा यह लेख, जो आज भी मौजूं है 


 

गौरीगंज जिला अस्पताल के चिकित्सकों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में पीड़ित महिला को ब्लैक फंगस होने की बात सामने आई है. इसीलिए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था, ताकि वहां बेहतर उपचार मिल जाएगा.

शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं, तब पीड़िता की बेटी ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. ईरानी ने युवती की शिकायत का संज्ञान लेकर डीएम से मामले को गंभीरता से देखने को कहा. लिहाजा, डीएम ने भी बिना देरी किए तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच शुरू करा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में डीएम के हवाले से कहा गया है कि प्रकरण काफी गंभीर है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


कुवैत का वो मुसलमान डॉक्टर, जिसने अफ्रीका में इंसानियत को जिंदा कर दिया


 

लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में महिला के साथ इस तरह की घटना के आरोपों ने एक बार स्वास्थ्य विभाग को असहज कर दिया है. इससे पहले बिहार में एक महिला ने कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे.

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।