द लीडर। लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी के आदेश के बाद 600 से ज्यादा मंदिरों और 265 मस्जिदों को नोटिस जारी कर दिया गया है। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने मंदिरों और मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों, पूजा स्थलों के अलावा गेस्ट हाउसों का दौरा किया। इन जगहों पर ध्वनि प्रवर्धन उपकरणों के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था।
नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, आयोग के अधिकारियों ने 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों, 16 अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ 217 विवाह स्थलों, 175 डीजे ऑपरेटरों को नोटिस दिया है। यदि कोई धार्मिक स्थल/डीजे संचालक ध्वनि सीमा के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मेरठ के दो भाई अकबर बंजारा और सलमान का असम में एनकाउंटर
श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर प्रबंधन ने बंद किए लाउडस्पीकर
बता दें कि, मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउड स्पीकर से बजने वाले मंगला चरण और विष्णु सहस्त्रनाम की आवाज अब सुनाई नहीं देगी। श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर प्रबंधन ने भागवत भवन के शिखर पर लगे लाउड स्पीकर अब बंद कर दिए हैं। यहां लग रहे लाउड स्पीकर की आवाज से ही दिनचर्या शुरू होती थी।
लाउड स्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लाउड स्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर में ही सीमित रखने के लिए कहा है। सरकार के इस आदेश के बाद मंदिर प्रबंधन ने बुधवार को मंदिर पर लगे लाउड स्पीकर बंद कर दिए।
भागवत भवन के शिखर पर लगे हैं लाउड स्पीकर
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में स्थित भागवत भवन के शिखर पर लाउड स्पीकर लगे हैं। यहां दिन की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन करीब एक से डेढ़ घण्टे तक मंगला चरण एवं विष्णु सहस्त्रनाम की ध्वनि बजती थी। लाउड स्पीकर पर बजने वाली ध्वनि से मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में दिनचर्या शुरू होती थी। लेकिन बुधवार को लाउड स्पीकर पर यह मंगल ध्वनि नहीं सुनाई दी।
मंदिर प्रबंधन ने की पुष्टि
श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लाउड स्पीकर बंद किये जाने की पुष्टि श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने की। संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि, उनके पास अभी कोई आदेश नहीं आया है लेकिन साम्प्रदायिक माहौल बना रहे इसके लिए यह निर्णय लिया है।
जल्द ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि, लाउड स्पीकर से निकलने वाली ध्वनि मंदिर परिसर तक ही सीमित रहे। फिलहाल लाउड स्पीकर पर बजने वाले मंगला चरण एवं विष्णु सहस्रनाम की ध्वनि को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सऊदी सिनेमा ने बनाया रिकॉर्ड, 4 साल में बिके 30.8 मिलियन टिकट