मेरठ के दो भाई अकबर बंजारा और सलमान का असम में एनकाउंटर

0
532
Encounter Akbar Banjara in Assam
असम पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए अकबर बंजारा और उनके भाई सलमान.

द लीडर : यूपी के मेरठ के अकबर बंजारा और सलमान का असम पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. दोनों सगे भाई थे. 11 अप्रैल को मेरठ पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार करके असम पुलिस के हवाले किया था. जहां मंगलवार को उन्हें असम पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया. आरोप है कि कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की, जहां मुठभेड़ में मारे गए. तो सामाजिक संगठनों ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. (Encounter Akbar Banjara in Assam)

अकबर बंजारा और सलमान गौ-तस्करी के आरोपी थे. उन पर बांग्लादेश में गौवंश का मीट सप्लाई करने का आरोप था. जिसको लेकर उनके ख़िलाफ असम में केस दर्ज थे. और असम पुलिस ने उन पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था.

11 अप्रैल को मेरठ पुलिस ने फलावदा इलाके से अकबर बंजारा, सलमान और शमीम तीनों भाईयों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने तीसरे भाई शमीम को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. (Encounter Akbar Banjara in Assam)


इसे भी पढ़ें-यूपी में बिना अनुमति के धार्मिक जुलूसों पर रोक, ईद तक अफसरों की छुट्टी निरस्त


 

जबकि अकबर बंजारा और सलमान को असम पुलिस के हवाले कर दिया था. मेरठ के एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दोनों पर असम पुलिस द्वारा 2 लाख रुपये का ईनाम घोषित होने की जानकारी शेयर की थी.

इसके बाद असम की पुलिस दोनों को मेरठ से ले गई. जहां उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. मंगलवार को उनकी पुलिस रिमांड खत्म हुई, तो कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन इससे पहले ही दोनों का एनकाउंटर हो गया.

मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने पत्रकारों से कहा कि, गो-तस्कर अकबर बंजारा और उनके भाई सलमान एक मुठभेड़ में मारे गए हैं. दरअसल, अकबर और सलमान पर गौकशी से करोड़ों की संपत्ति बनाने का इल्ज़ाम है. इसमें उनके साथ असम के स्थानीय तस्कर भी शामिल थे. (Encounter Akbar Banjara in Assam)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)