हमीरपुर में शराब का जखीरा बरामद : विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए बनाई जा रही थी शराब

0
332

द लीडर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आर रहे है। वैसे-वैसे पुलिस भी अलर्ट होती दिख रही है। यूपी के हमीरपुर जिले में विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही थी। वहीं जब पुलिस ने एक घर में छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में मिलावटी 300 लीटर से अधिक शराब और 5 कुंतल लहन का जखीरा बरामद हुआ।

भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा बरामद

वहीं पुलिस ने मौके से शराब बनाते एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। और नकली शराब के साथ शराब से भरे ड्रमों को कब्जे में ले लिया है। हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एक घर से अवैध शराब की भट्टी जलती हुई मिली। बताया जा रहा है कि, महिला फूलमती काफी दिनों से अवैध शराब की भट्टी लगाकर नकली शराब बना रही थी।


यह भी पढ़ें: 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण : गुजरात सरकार ने लाभार्थी बच्चों से की बात, इसी महीने होगा मेगा ड्राइव

 

फिलहाल पुलिस ने छापेमारी कर 300 लीटर से अधिक कच्ची नकली शराब, 5 क्विंटल शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लहन, कैमिकल और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही साथ 100 लीटर से अधिक शराब और पूरे लहन को नष्ट करवाया गया है।

 

चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बनाई जा रही थी शराब

पुलिस की माने तो, यह शराब आसपास के गांवों में सप्लाई की जाती थी और इसका उपयोग विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने में भी किया जाना था। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को जेल भेज दिया है। और जिले के सारे थानों में इस तरह की कार्रवाई के निर्देश दे दिए है।

गौरतलब है कि, नकली शराब पीने से प्रदेश में कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। जिसके बाद शासन ने अवैध शराब बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग घरों में नकली शराब बनाकर लोगों को बेच रहे है। इसके साथ ही चुनाव में जनता को लुभाने के लिए भी इसका प्रयोग कर रहे है।


यह भी पढ़ें:  Islamophobia in Europe: मुस्लिम कब्रिस्तान में किया यह काम, गुस्से में मुसलमान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here