देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले, मौत का आंकड़ा घटा

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हुए हो लेकिन अभी भी कोरोना का संकट बरकरार है. बता दें कि, भारत में अब तक हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. वहीं सोमवार को कोरोना के कम होते मामलों ने थोड़ी राहत दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम 38 हजार 948 नए मामले सामने आए है.

यह भी पढ़ें: ‘कलाकारों से सूना मुल्क’ बन रहा अफगानिस्तान, भरोसे लायक नहीं तालिबान: वेनिस फिल्म महोत्सव में बोलीं निर्वासित निर्देशक

43,903 लोगों ने कोरोना को दी मात

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 219 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं देश में इस अवधि में 43 हजार 903 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. यानी कि 5174 एक्टिव केस कम हो गए. बता दें कि, भले ही देश में कोरोना के केस कम हो रहे है. लेकिन अभी भी ज्यादा लापरवाही बरतना हमें भारी पड़ सकता है. इसलिए हमें अभी भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

एक हफ्ते में देश में कोरोना का हाल

बता दें कि, देश में सोमवार को जो कोरोना के मामले सामने आए है इसने थोड़ी राहत दी है. लेकिन इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए थे.

मंगलवार– 41965
बुधवार- 47092
गुरुवार- 45352
शुक्रवार – 42618
शनिवार- 42766

यह भी पढ़ें:  चौथा टेस्टः भारतीय टीम ने की शानदार वापसी इंग्लैंड को दिया 368 रन का मुश्किल टारगेट

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

पिछले 24 घंटे में मिले केस– 38,948
24 घंटे में ठीक हुए- 43,903
24 घंटे में हुई मौत- 219
कुल मामले- 3,30,27,621
सक्रिय मामले- 4,04,874
कुल रिकवरी- 3,21,81,995
कुल मौतें- 4,40,752
कुल वैक्सीनेशन- 68,75,41,762

 

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.42 फीसदी है. एक्टिव केस 1.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  किसानों के गुस्से का ‘MSP’ चुका पाएगी सरकार या फिर सपा को मालामाल करेगी विरोध की ये ‘फसल’

अब तक दी गई 69 करोड़ वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 5 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 25.23 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 14.10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

अब तक इतने लोग वायरस से हुए संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 30 लाख 27 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 4 हजार 874 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर : किसान महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान

केरल में कोरोना का कहर

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रोजाना केरल में दर्ज हो रहे हैं. केरल में रविवार को कोविड के 26,701 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 7 हजार 838 हो गयी. जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,24,301 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,240 लोग अस्पतालों में हैं.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…