यूपी में कानून व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुली : लखनऊ केजीएमयू अस्पताल में देर रात बेख़ौफ़ बदमाशों ने की फायरिंग

0
247

द लीडर | बुधवार रात करीब 10 बजे केजीएमयू कैंपस में फायरिंग हुई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के वाहन के पिछले शीशे को तोड़ दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जांच कर रही है

एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक देर रात करीब 10 बजे केजीएमयू परिसर में फायरिंग की सूचना मिली। इंस्पेक्टर चौक रत्नेश सिंह मौके पर पहुंचे। फायरिंग की जानकारी शशांक शर्मा ने दी। शशांक शर्मा खुद को परशुराम स्वाभिमान सेना का प्रदेश अध्यक्ष बता रहे हैं। उन्होंने अज्ञात हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस जांच कर रही है।

गोली कार के पिछले शीशे में लगी, जिससे वह घायल हो गई। घटना केजीएमयू परिसर स्थित पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बताई जा रही है। जबकि पूरा कैंपस देर रात तक मरीजों और परिजनों से भरा रहता है। ज्यादातर लोग परिसर के बरामदे में सोते हैं। पुलिस के मुताबिक रात 10 बजे बदमाशों को गोली मारकर भागते किसी ने नहीं देखा।


यह भी पढ़े –गुरुग्राम : सिखों ने गुरुद्वारा तो हिंदुओं ने नमाज के लिए खोल दिए घर-बोले हमारे यहां पढ़िए जुमा


शशांक का बेटा केजीएमयू में भर्ती

पुलिस के मुताबिक शशांक शर्मा का बेटा केजीएमयू में भर्ती है। वह अपने दोस्तों सआदतगंज निवासी परिमल मिश्रा और ठाकुरगंज के आयुष शर्मा के साथ कार में बात कर रहा था। इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह कार से बाहर निकला। अचानक उनकी कार का शीशा गिर गया। पुलिस को सूचना दी। शशांक के मुताबिक पुलिस ने मौके से एक खोल भी बरामद किया है।

24 घंटे परिसर में रहती है भीड़

केजीएमयू परिसर में स्थित पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर की वारदात बताई जा रही है। जबकि पूरे परिसर में देर रात तक मरीज व तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है। ज्यादातर लोग परिसर के बरामदे में सोते हैं। पुलिस के मुताबिक लेकिन रात दस बजे की वारदात में किसी ने गोली मारकर भागते हुए बदमाशों को नहीं देखा। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।


यह भी पढ़े –क्या गिरफ्तार होंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, लखनऊ की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट ?


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here