रेलवे में नौकरी को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, बिहार से यूपी तक बवाल

द लीडर : रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC)परीक्षा के रिज़ल्ट को लेकर बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक बवाल मचा है. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस बुरी तरह लाठियां बरसाई हैं. इलाहाबाद यानी (प्रयागराज) और बिहार के कई ज़िलों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो रोंगटे खड़े करने वाले हैं. (Railway Students UP Bihar)

प्रयागराज में तो पुलिस ने छात्रों को लॉज और हॉस्टल में घुसकर पीटा है. छात्रों के साथ पुलिसिया कार्रवाई पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. और लोकतंत्र में प्रोटेस्ट को अधिकार बताते हुए सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है. जो भूल गए हैं उन्हें याद दिला दो, भारत लोकतंत्र है-गणतंत्र था गणतंत्र है…

राहुल ने पटना का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर तिरंका फहराया है. इसी तरह पटना के वो छात्र जो खुद को भाजपा का मेंबर बताते हुए सरकार का विरोध दर्ज करा रहे हैं. ये कहते हुए कि हम भाजपा के साथ हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भूखों मर जाएं. (Railway Students UP Bihar)


इसे भी पढ़ें-लैटिन अमेरिका में बनेगी इस्लामिक यूनिवर्सिटी, जिसमें नहीं होगा अरबी मिजाज


छात्रों के साथ मारपीट को लेकर पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट भी तीखे सवाल उठा रहे हैं. साल 2020 में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर पुलिस द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की घटना की याद दिला रहे हैं.

कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस छात्रों पर कथित रूप से आंसू गैस, पत्थर और फायरिंग करती नज़र आ रही है. हालांकि इन वीडियो की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर सकते हैं. (Railway Students UP Bihar)

उधर रेलवे बोर्ड ने पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है. जिसमें छात्रों से उनकी शिकायतें और आपत्तियां मांगी हैं. दूसरी तरफ रेलेव बोर्ड का एक नोटिस भी सामने आया है, जिसमें छात्रों के इस प्रोटेस्ट काे अनुशासहीनता की श्रेणी में रखते हुए उन्हें रेलवे की नौकरी से अयोग्य घोषित किए जाने की चेतावनी देता है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…