जेल से बाहर आने के बाद लालू ने बताया- 2024 में मोदी के खिलाफ कौन होगा चेहरा

0
428

द लीडर हिंदी, पटना | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के लिए आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि फिलहाल लालू यादव जेल से बाहर हैं.

आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कई सालों बाद लालू यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जेल से आने के बाद लालू यादव ने पहली बार मीडिया को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने पार्टी के भविष्य और साल 2024 के लोकसभा चुनावों पर अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें-जानिए क्यों दूल्हे को मां ने चप्पलों से दिया आशीर्वाद ?

नेता कभी रिटायर नहीं होता- लालू

लालू का इंटरव्यू हिंदी अखबार ने लिया है. इंटरव्यू में जब लालू यादव से पूछा गया कि वह राजनीति में फिर सक्रिय होंगे? तो बताया है कि एक नेता राजनीति से कभी रिटायर नहीं होता.

मेरी राजनीति खेत खलिहानों से लेकर सामाजिक न्याय और आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को उठाने की रही है. हम गरीबों के हक की लड़ाई के लिए पैदा हुए हैं.

यह भी पढ़ें-मोहन भागवत के ‘लिंचिग’ बयान पर ओवैसी का पलटवार, “ये नफरत हिंदुत्व की देन”

2021 में मोदी के खिलाफ चेहरा कौन होगा?

इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा, ‘’गांठ बांध लीजिए, जो भी चेहरा होगा, वह तानाशाही, अहंकार और आत्म मुग्धता से कोसों दूर होगा. पिछले 6 साल के शासन से यह तो तय हो गया है कि आत्म केंद्रित और व्यक्ति केंद्रित शासन लोकतंत्र की जड़ों को कभी मजबूत नहीं कर सकता.’’

क्या लालू और नीतिश फिर साथ आएंगे?

इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा, ‘’यह एक काल्पनिक सवाल है. साल 2015 में हमने नीतिश के साथ तमाम अंतर्विरोधो को दरकिनार करके महागठबंधन की जीत सुनिश्तित की थी.

लेकिन नीतीश ने पौने दो साल बाद ही उस अभूतपूर्व जनादेश के साथ क्या किया, इसका गवाब पूरा देश है. राजनीति में सिद्धांत, विचार, नीति, नियति और रीढ़ का महत्व नीतीश खो चुके हैं.’’

यह भी पढ़ें-चीनी मिल घोटाला: ED से जांच के लिए BJP का अमित शाह को पत्र, गडकरी की 2 मिल भी शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here