लखीमपुर : भाजपा विधायक की डीएम से हाथ जोड़कर गुहार, ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को मरता मत छोड़िए

द लीडर : उत्तर प्रदेश सरकार के दावों के उलट भाजपा के विधायक जमीनी हकीकत कुछ और बता रहे हैं. लखीमपुर की गोला-139 विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरविंद गिरी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें विधायक ने डीएम से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि गोला में 25-30 बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का इंतजाम किया जाए. ये भी कहा कि संभव हो तो मेरी विधायक निधि से 25 लाख रुपये खर्च कर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराएं. (Lakhimpur BJP MLA DM People Dying Oxygen)

गुरुवार को विधायक अरविंद गिरी का ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें विधायक काफी असहाय नजर आ रहे हैं. वह लिखते हैं कि हाथ जोड़कर एक विधायक का नहीं बल्कि कार्यकर्ता का निवेदन है-गोला नगर के लोगों को ऑक्सीजन के संकट के कारण लखीमपुर के नाम पर मरता मत छोड़िए.

पिछले दस दिनों में दो दर्जन से अधिक प्रमुख साथियों के साथ सैकड़ों लोग ऑक्सीजन के अभाव में जान गवां चुके हैं. यह जमीनी हकीकत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के डॉक्टर, व्यापारी, समाजसेवी और भाजपा के कार्यकर्ता सब हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.

आखिर में ये उम्मीद जताई कि तहसील प्रशासन को ये व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देंगे. दरअसल, राज्य सरकार ने यूपी में पर्याप्त ऑक्सीजन और बेड व दवाएं उपलब्ध होने की बात कही थी. इसके विपरीत अब जब विधायक का ये पत्र सामने आया है तो लोग शासन की व्यवस्था पर प्रश्न उठा रहे हैं और व्यवस्थाएं मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.


भाजपा नेता के बहनोई की मौत, अस्पताल से मोबाइल और 17 हजार रुपये गायब, एफआइआर की दी चेतावनी


 

जैसा की भाजपा विधायक अरविंद गिरी के पत्र से ही स्पष्ट हो रहा है कि अब तक उनके जानने वाले सैकड़ों लोगों की केवल ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो चुकी है. इससे स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये हाल तब हैं जब आम लोग बढ़ चढ़कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. लेकिन बगैर प्रशासनिक सहयोग के ये मदद भी मुमकिन नहीं है, इसलिए क्योंकि क्षेत्रों में ऑक्सीजन होगी, तभी लोगों तक उसे पहुंचाया जा सकेगा.

बहरहाल, ये उम्मीद जताई जा रही है कि शासन ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की उपलब्धता को लेकर तेजी से काम कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रशासनिक अधिकारों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाए जाने के सख्त निर्देश दे चुके हैं.

इससे पहले 20 अप्रैल को भी विधायक जिला प्रशासन से कोरोना के मद्देनजर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किए जाने की अपील कर चुके हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.