कुम्भ कोविड जांच घोटाला: विपक्ष के साथ त्रिवेंद्र भी बोले न्यायिक जांच हो, सीएम के बचाव में हरक भी उतरे

0
260

 

द लीडर देहरादून।

हरिद्वार कुम्भ के दौरान कोविड जांच घोटाले की अभी एक परत ही उघड़ी है लेकिन तीरथ सरकार को बेचैन करने के लिए काफी है। शनिवार को कई दिग्गज इस मसले पर मुखर हुए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ प्रेस कांफ्रेंस में न्यायिक जांच की मांग की तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्विटर पर यही बात कही। इधर त्रिवेंद्र के रवैये से खफा मंत्री अपने मुख्यमंत्री के बचाव में खड़े हो गए हैं तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण सिंह कुंजवाल सी बी आई जांच की मांग कर रहे हैं।

25 से कांग्रेस का आंदोलन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में पूरे घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर 25 जून से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक अपराध नहीं है। लाखों लोगों की असमय मृत्यु के लिए सीधे उत्तराखंड की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार के जिम्मेदारों पर हत्या का मुकद्दमा कायम करने की मांग की। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस आगामी उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया व पूर्व मुखिया इस घोटाले को स्वीकार कर चुके हैं और दोषारोपण एक दूसरे पर कर रहे हैं। यह केवल आर्थिक अपराध नहीं बल्कि उत्तराखंड व देश के लोगों की जान व स्वास्थ्य से घिनौना खिलवाड़ है।

त्रिवेंद्र बोले न्यायिक जांच करें

वहीं त्रिवेंद्र ने ट्विटर पर लिखा है,’ मुख्यमंत्री ने इस पर SIT का गठन किया है हालांकि में इसकी न्यायिक जांच चाहता था। ये अंतरराज्यीय मामला है और क्योंकि SIT में छोटी श्रेणी के अफसर हैं इसलिए लोग शक कर सकते हैं कि जांच सही होगी या नहीं’।

हरक त्रिवेंद्र की चुटकी लेते हुए मैदान में कूदे

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जुबानी जंग में अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम का बचाव किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि, तीरथ सिंह को सीएम बने हुए 3 महीने हुए हैं और अभी उनके कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है जिसमें फर्जीवाड़ा हो सके। अगर त्रिवेंद्र राज में यह बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है तो इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही जांच में साबित हो जाएगा कि कौन दोषी है।
हरक सिंह ने कहा, त्रिवेंद्र रावत अब केवल साधारण से और बेचारे विधायक हैं तो ऐसे में उन पर क्या टिप्पणी की जाए। जब से त्रिवेंद्र रावत सीएम पद से हटे हैं तब से अपनी सरकार में रहे मंत्रियों के निशाने पर है।

सीबीआई करे जांच : कुंजवाल

जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरिद्धार कुम्भ मेले के दौरान कोविड जांच में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों को रोकने में कतई गम्भीर नहीं है।हरिद्वार जैसे महान तीर्थ स्थल पर कुम्भ मेले में जिस तरह से कोरोना महामारी के समय कोरोना जांच में जो फर्जीवाड़ा हुआ है उसने इस देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है।लाखों लोगों का फर्जी कोरोना टेस्ट दिखाकर नेगेटिव रिपोर्ट बता देना यह लगभग साबित होने जा रहा है।इसमें करोड़ो रूपये की हेराफेरी सामने आ रही है।इतना बड़ा घोटाला बिना सरकार के संरक्षण के अधिकारी नहीं कर सकते। हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान हुए कोरोना जांच एवं निर्माण कार्यों की सीबीआई अथवा हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराई जाए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के कारनामों से बचा जा सके।

ये तो एक झलक भर है

अब तक सिर्फ एक कंपनी के एक लाख के करीब सैंपल पर ही चर्चा हो रही है । जानकर बताते हैं कि यहां करीब 60 लाख मामले जांच के दायरे मे आएँ तो 80 करोड़ के बजट की असलियत सामने आ जायेगी। सिर्फ एक ही कंपनी ने घपला नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here