द लीडर हिंदी : गूगल पे ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है.गूगल पे ने लाखों यूजर्स को झटका दिया है. गूगल ने इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया है. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अमेरिका में गूगल पे ऐप को वह 4 जून से बंद कर देगा.इसके बाद एंड्रॉयड फोंस की होमस्क्रीन पर दिखने वाली गूगल पे ऐप अब नजर नहीं आएगा.
रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में GPay 4 जून 2024 से वर्क करना बंद कर देगा. हालांकि भारत और सिंगापुर में GPay इस्तेमाल करने वाले लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दोनों ही जगह पर ये सामान्य रूप से काम करता रहेगा. भारत के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल पे यहां चलता रहेगा. इस पेमेंट ऐप का इस्तेमाल अमेरिका, भारत और सिंगापुर में सबसे ज्यादा होता है.
गूगल ने बताया है कि गूगल पे बंद करने का उद्देश्य सभी सुविधाओं को गूगल वॉलेट प्लेटफॉर्म में ट्रांसफर करके गूगल की भुगतान पेशकश को सरल बनाना है. गूगल ने बताया कि अमेरिका में गूगल पे के बंद होने के बाद यूजर ऐप की मदद से न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे. गूगल पे को लोगों के साथ बेहतर रिलेशनशिप और बिजनेस स्थापित करने के लिए लॉन्च किया गया था.
ऐप से परचेज हिस्ट्री की भी जानकारी हासिल हो सकती है. इसका मकसद यूजर्स को खर्च पर नियंत्रण पाने में मदद करना है. टेक कंपनी का यह फैसला साल 2022 में लॉन्च हुए Google Wallet ऐप की वजह से आया है. कई देशों में Google Wallet के साथ-साथ Google Pay ऐप भी काम कर रहा है. गूगल ने स्टैंडअलोन GPay ऐप को बंद करने का ऐलान किया है.