कोरोना के बीच केरल सरकार ने दी प्रतिबंधों में छूट, बकरीद के चलते रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें

द लीडर हिंदी, तिरुवनन्तपुरम। देश में कोरोना मामलों की गंभीरता को देखते हुए जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त रवैया अपनाया है, वहीं केरल में कबरीद को मनाने के लिए तीन दिनों तक कोरोना प्रतिबंधों में छूट दिए जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश,सुबह दस से बारह करें जनसुनवाई

कोरोना प्रतिबंधों में छूट

केरल के सीएमओ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, राज्य में 18, 19 और 20 जुलाई को कोरोना प्रतिबंधों में छूट दिए जाने की बात कही है. दरअसल 21 जुलाई को देशभर में बकरीद मनाई जाएगी, इसे देखते हुए केरल सरकार ने यह छूट दी है.

दुकानों को रात 8 बजे तक खोले जाने की अनुमति

सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि, ए, बी और सी कैटेगरी की जरूरी सामान वाली दुकानों के साथ ही कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैंसी ज्वैलरी की भी दुकानों को रात 8 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है. बता दें कि, केरल में कोरोना वायरस के बाद तेजी से जीका वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र एनर्जी योजना’ की शुरुआत, बिजली बिल पर किसानों को मिलेगी राहत

बकरीद के चलते प्रतिबंधों में छूट

फिलहाल, केरल में ज्यादातर देखा गया है कि बकरीद, रमजान और ईद-उल-फित्र अरब देशों के अनुसार मनाई जाती है. वहीं इस बार यहां पर केरल में मुस्लिम संगठन ‘समस्त केरल जेम इय्याथुल उलमा’ ने 21 जुलाई को देश भर में बकरीद मनाए जाने के दिन इसे मनाने की बात कही है.

कोरोना के बाद जीका वायरस ने लोगों को घरों में किया बंद

एक ओर जहां केरल में कोरोनावायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं यहां पर जीका वायरस ने लोगों की घरों से निकलना बंद कर दिया है. बता दें कि तेजी से बढञ रहे जीका संक्रमण के मामले 30 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:  दानिश सिद्​दीकी एक बहादुर पत्रकार, जो इंसानों का इंसानों पर जुल्म दिखाते हुए फना हो गया

वहीं केरल में अभी तक कुल 31 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…