ED के समन की अनदेखी करना केजरीवाल को पड़ा भारी, कोर्ट ने 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा

0
76

द लीडर हिंदी : शराब घोटाला से जुड़े मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. केजरीवाल द्वारा समन की अनदेखी पर ईडी एक बार फिर से अदालत पहुंची है.ईडी द्वारा की गई दूसरी शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नया समन जारी कर सीएम केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है.

बता दें ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश नहीं होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से शिकायत की है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है.

कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है. वही प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ समन के का पालन न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शिकायत भी दर्ज हुई थी.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन संख्या 4 से 8 का पालन नहीं करने से जुड़ी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में बार-बार समन का पालन न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नई शिकायत दिल्ली कोर्ट में दी. ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने चार से आठ समन का पालन नहीं किया है. जिसके बाद एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की शिकायत को सूचीबद्ध कर लिया और सात मार्च को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आठ समन जारी किए हैं.इससे पहले ईडी ने पहले से तीसरे समन पर पेश नहीं होने पर लोकल कोर्ट का रूख किया था. जिसको लेकर कोर्ट में 16 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी.

ई़डी द्वारा जारी किये है केजरीवाल के खिलाफ आठ समन
बता दें लगातार ईडी द्वारा भेजे गए समन को दिल्ली के सीएम केजरीवाल नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे है. उनपर दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली मुख्यामंत्री केजरीवाल को समन जारी किया है. इससे पहले 22 फरवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन केजरीवाल सातवें समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इससे पहले बीती साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी और 22 फरवरी और 3 मार्च को ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bareilly-miscreants-attacked-the-guard-returning-from-the-showroom-with-an-iron-rod-looted-rifle-and-cash/

जानिए ईडी के 8वें समन के जवाब में केजरीवाल ने क्या कहा था?
बतादें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठवें समन का जवाब देते हुए कहा था कि ईडी का समन गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी थी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि वह एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे. वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोर्ट इस संबंध में आदेश देगी, तभी वो प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे.