17 को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

0
357

देहरादून। उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तीथि घोषित कर दी गई है। 14 मई को गंगोत्री और यमनोत्री 17 मई को बाबा केदारनाथ और 18 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।

महाशिवरात्रि के पर्व पर आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि और मुहूर्त भी तय कर दिया गया। बाकी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। केदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यह निर्णय पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आचार्य, वेदपाठी और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में लिया गया। ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा 13 मई को होगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली ऊखीमठ से 14 मई को फाटा पहुंचेगी। 15 मई को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक बद्रीनाथ धाम के कपाट तय तिथि 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।
चारधाम में प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 14 मई को खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तारीख रामनवमी पर तीर्थपुरोहितों ने तय कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here