पहले टी-20 में कार्तिक की विस्फोटक पारी से भारत की वेस्टइंडीज़ पर धमाकेदार जीत

0
201

द लीडर. वनडे में रिकॉर्ड जीत के बाद भारत ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी-20 में भी शानदार आग़ाज़ किया. दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बूते 68 रन से जीत दर्ज की. 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बनाने वाले कार्तिक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कार्तिक जब सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए तो भारतीय टीम मुश्किल में थी, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टॉप आर्डर कैरेबियाई गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक चुका था. तब एक लाजवाब पारी ने मैच का रुख़ बदल दिया.


39 साल बाद वेस्टइंडीज़ से वनडे सीरीज़ में भारत का क्लीन स्वीप

 


भारत ने मैच में दो बड़े बदलाव किए. एक तो रविंचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेविन का हिस्सा बनाए गए और दूसरे शुभमन गिल को ड्राप करके सूर्य कुमार यादव को कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया. रोहित के बल्ले से टी-20 का 27वीं फिफ्टी निकली. उन्होंने 44 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. रन के एतबार से रोहित का पारी बढ़ी थी लेकिन कार्तिक को मैन ऑफ द मैच इसलिए चुना गया, क्योंकि इस पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. वह नाबाद भी रहे. सूर्य कुमार ओपनिंग में कामयाब साबित नहीं हुए. 24 रन ही बना सके. श्रेयर्स अय्यर बिना खाते खोले और पंड्या एक रन बनाकर पवेलियन लौट आए. पंत भी 14 रन का योगदान दे सके.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नहीं खेल पाएंगे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक


वेस्टइंडीज़ 191 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 122 रन तक ही पहुंच सकी. भारतीय गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, अश्विन, हार्दिक पंड्या और रवि विश्नोई ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया. सर्वाधिक 20 रन शमर ब्रूक्स ने बनाए. जब वह ख़तरनाक साबित होते दिख रहे थे तो भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दीं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)