कानपुर आईआईटी की बड़ी खोज, कोरोना-ब्लैक फंगस को हवा में ही खत्म कर देगा एयर प्यूरीफायर

कानपुर। आईआईटी कानपुर ने दुनिया का पहला एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर तैयार कर लिया है. दावा किया गया है कि, कोरोना और ब्लैक फंगस को मारने में यह एयर प्यूरीफायर पूरी तरह सक्षम है. संस्थान के इनक्यूबेटर एअर्थ ने आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों की मदद से इसे तैयार कर लिया है.

यह भी पढ़े: ताउते’ की चपेट में आए बार्ज 305 दुर्घटना के बाद रायगड़ से पिछले 24 घंटों में बरामद हुए 8 शव

सभी तरह के बैक्टीरिया को खत्म करने में सक्षम

हवा में कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस का खतरा सता रहा है, लेकिन अब टेंशन लेने की बात नहीं है. आईआईटी कानपुर का एयर प्यूरीफायर कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी सभी तरह के बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देगा.

यह वायरस को डीएक्टिवेट कर देता है

यह हवा में मौजूद एयरोसोल में मिले बैक्टीरिया और वायरस को भी डीएक्टिवेट कर देता है. इसे आईआईटी की इनक्यूबेटेड कंपनी एअर्थ ने संस्थान और आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों की मदद से तैयार किया है.

यह भी पढ़े: दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जान गंवाने वाले डॉक्टरों को एक करोड़ का मुआवजा

दावा किया गया है कि, यह दुनिया का पहला एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर है. आईआईटी की इनक्यूबेटेड कंपनी के फाउंडर रवी कौशिक की माने तो बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह कह पाना मुश्किल है कि, कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस हवा से नहीं फैल रहे हैं. इसलिए घर में या फिर अस्पताल में शुद्ध हवा बेहद जरूरी है. एअर्थ एयर प्यूरीफायर पूरी तरह से सुरक्षित है और हर तरह से बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त शुद्ध हवा देता है.

रियल टाइम मॉनिटरिंग

इसकी खासियत है कि, यह रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है. मतलब किसी व्यक्ति या चीज के माध्यम से कोई बैक्टेरिया या वायरस हवा में मिलता है तो उसे 5 मिनट के अंदर डीएक्टिवेट कर देता है. इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहता. दावा किया गया है कि, यह प्यूरीफायर 600 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बैक्टरिया और वायरस मुक्त हवा रखेगा.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे: बीते 24 घंटो में सामने आए 4800 मामले

रवि के मुताबिक, एयर प्यूरीफायर सौ फ़ीसदी ओजोन फ्री है. किसी भी तरह के धूल कण भी हवा में नहीं रहते हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. आईसीयू में मरीज के रहते हुए भी हवा शुद्ध की जा सकती है.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…