JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया और जिग्नेश कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

द लीडर : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दिल्ली के आइटीओ स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी के साथ कन्हैया और जिग्नेश भी रहे. राहुल गांधी के यहां कांग्रेस नेताओं की एक बैठक चल रही है. जिसमें दोनों युवा नेता शामिल हैं.

कन्हैया और जिग्नेश के, कांग्रेस में ज्वॉइन करने की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही हैं. जिन पर मंगलवार को विराम लग गया. शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर दोनों नेता राहुल गांधी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. और अब अधिकारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यहां बैठक में मौजूद कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी.

जिग्नेश मेवाणी गुजरात के निर्दलीय विधायक हैं. और कन्हैया कुमार जेएनयू के चर्चित छात्रनेता रहे हैं. इससे पहले वह लेफ्ट के साथ जुड़े थे. और लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

दोनों युवा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर माना जा रहा कि राहुल गांधी युवा नेताओं की अपनी नई टीम खड़ी कर रहे हैं. जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है.

कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर राहुल गांधी अपने एक पूर्व बयान में साफ कर चुके हैं कि जिन्हें भी जाना है. वो जाएं. आरएसएस के साथ मजे करें. कांग्रेस को निडर और साहसी कार्यकर्ताओं की जरूरत है. जो उसकी विचारधारा के साथ डटकर काम कर सकें.

कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं. वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की ओर से भी आपत्ति सामने आई है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं का एक समूह पहले भी कई मुद्​दों पर अपनी असहमति जताता रहा है.

 

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…