जेईई मेन की मई में होने वाली परीक्षा स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

द लीडर । अप्रैल के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Nishank) ने इस बारे में जानकारी ट्वीट की है।

एनटीए ने कहा है कि जेईई मेन 2021 के दो सत्रों फरवरी और मार्च की परीक्षा ली जा चुकी है। अप्रैल की परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी। लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित की जा रही है। ये एग्जाम्स 24 से 28 मई 2021 तक होने थे। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि जेईई मेन मई 2021 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए थे। एनटीए ने कहा है कि रजिस्ट्रेशंस की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही सलाह दी है कि इस अतिरिक्त समय को स्टूडेंट्स बेहतर तैयारी के लिए उपयोग में लाएं।
एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in विजिट करते रहें। जेईई मेन के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…