द लीडर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में विधायक अंडरवियर और गंजी पहनकर गैलरी में घूमने लगे.
कोच में यात्रा कर अन्य लोगों ने उन्हें टोका तो वह आग-बबूला हो उठे. आरोप है कि विधायक ने विरोध करने पर अन्य यात्रियों से हाथापाई की और गोली मारने की बात कह डाली.
यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ और टीटीई से की, तो उल्टा उनका कोच बदल दिया गया. विधायक का अंडरवियर में ट्रेन के अंदर घूमने का फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामले ने तूल पकड़ लिया.
बिहार में इसे लेकर सियासत तेज हो गई. जिस पर विधायक ने अजीब सा तर्क दिया है जो लोगों के गले नहीं उतर रहा. विधायक का कहना है कि ट्रेन में उनका पेट खराब हो गया था. इसलिए अंडरवियर और गंजी में थे.
क्या है पूरा मामला
बिहार में भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से विधायक है जेडीयू के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल. जेडीयू विधायक 2 सितंबर की रात पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे.
आरोप है कि विधायक गोपाल मंडल ट्रेन के कोच में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूम रहे थे. कोच में परिवार के साथ सफर कर एक अन्य यात्री प्रहलाद पासवान की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने आपत्ति जताई.
प्रहलाद पासवान का कहना था कि कोच में कई महिलाएं भी सफर कर रही है. ऐसे में अर्धनग्नावस्था में घूमना असभ्य है. सहयात्रियों ने एतराज जताया तो विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी.
विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक हाथापाई पर उतर आए और गोली मारने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, घटना के वक्त प्रहलाद पासवान को यह नहीं मालूम था कि वह जेडीयू विधायक गोपाल मंडल है.
सहयात्रियों ने मामले की शिकायत ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्कार्ट और टीटीई से की तो उन्होंने बीच-बचाव कराया. इसके बाद शिकायत करने वाले यात्रियों का कोच बदल दिया, ताकि आगे विवाद न खड़ा हो.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि “विधायक के व्यवहार को लेकर सहयात्रियों ने शिकायत की थी. आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों से बात करके मामले को सुलझा दिया.”
JDU MLA Gopal Mandal was seen roaming in undergarments while travelling from Patna to New Delhi on Tejas Rajdhani Express train yesterday.
Fellow passengers complained about the behaviour of MLA. RPF & TTE persuaded both parties &pacified the matter: CPRO East Central Railway pic.twitter.com/nlUpSTVgfj
— ANI (@ANI) September 3, 2021
विधायक ने दी ये सफाई
ट्रेन में जेडीयू विधायक के अंडरवियर और बनियान में घूमने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया. बिहार में इसे लेकर सियासत गरमाने लगी तो विधायक गोपाल मंडल को सामने आकर सफाई देनी पड़ गई.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि “मैं अंडरवियर और बनियान में था. जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ा और ट्रेन कुछ दूर निकली, मेरा पेट खराब हो गया था. मैं जो बोलता हूं, सच बोलता हूं. झूठ बोलने से मुझे फांसी नहीं लग जाएगी.”
#WATCH I was only wearing the undergarments as my stomach was upset during the journey: Gopal Mandal, JDU MLA, who was seen in undergarments while travelling from Patna to New Delhi on Tejas Rajdhani Express train yesterday pic.twitter.com/VBOKMtkNTq
— ANI (@ANI) September 3, 2021
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल
गोपाल मंडल अपनी पार्टी जेडीयू की सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बीते 22 अगस्त को उन्होंने भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए थे.
उनका आरोप था कि डिप्टी सीएम दुकान मालिकों से रुपये इकट्ठा करते हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम के इस्तीफा और जांच की मांग की थी. लेकिन भाजपा ने उनके आरोपों को बेबुनियादी बताया था.