राज्यसभा में जयंत चौधरी ने पढ़े मोदी सरकार के कसीदे, कांग्रेस ने किया हंगामा

0
34

द लीडर हिंदी : जयंत चौधरी के राज्यसभा में बोलने पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने जयंत की उस बात पर विरोध किया जब जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न देने पर मोदी सरकार की तारीफ की. कांग्रेस ने कहा-किन नियमों के तहत इजाजत मिली है. बता दें राज्‍यसभा में जयंत चौधरी के बोलने पर कांग्रेस सदस्‍यों ने हंगामा किया.

शनिवार को रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने राज्‍यसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला लिया. ये बहुत बड़ा फैसला है और मैं बहुत खुश है. ये भाव सिर्फ सदन तक सीमित नहीं है, देश के हर कोने में इस फैसले की गूंज पहुंची है.

गांव- गांव में दिवाली मनाई गई है. कल भी दिल्‍ली के कनॉट प्लेस में किसानों ने गुड़ बांटा है. ये दिखाता है कि ये फैसला चौधरी चरण सिंह के परिवार तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर देशवासी को इससे खुशी हुई है. इस दौरान कांग्रेस ने राज्‍यसभा में जयंत के बोलने पर आपत्ति जताई.

कांग्रेस ने पूछा कि कौन से नियम के तहत जयंत चौधरी को बोलने की मंजूरी दी गई है. इस पर जयंत ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी.बता दें चर्चा है कि जयंत बीजेपी में शामिल हो सकते है. लोकसभा चुनाव के बीच दल बदल का कार्यक्रम विपक्ष दलों में चल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण नीतिश कुमार और जयंत चौधरी है.

जयंत के राज्यसभा में बीजेपी और पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे ये बंया कर रहे है कि उन्होंने अपनी राह तय कर ली है. और गठबंधन को एक बार फिर झटका लगा है.

आगे जयंत चौधरी ने कहा कि आज की सरकार में चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक है.एक जमीनी सरकार ही धरती पुत्र को भारत रत्न दे सकती है. दूसरी तरफ सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को मिले भारत रत्‍न सम्मान को पचा नहीं पा रही.

उन्‍होंने विपक्ष के नेता से माफी की मांग की. संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जयंत चौधरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. रालोद चीफ ने जैसे ही राज्यसभा में बोलना शुरू किया, कांग्रेस भड़क उठी और उपराष्ट्रपति से सवाल किया कि आखिर जयंत चौधरी को किस नियम के तहत अचानक बोलने का मौका दिया गया. वहीं इस दौरान जयंत चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया

कांग्रेस के विरोध पर उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ हुए नाराज
लोकसभा चुनाव का दौर है. बयानबाजी और तानाकशी भी लगातार चल रही है.कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ती बीजेपी पर वार करने के लिये. कांग्रेस के विरोध पर उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि मैं किसान वर्ग से आता है, इसका मतलब नहीं है कि मैं कमजोर चेयरमैन हूं. मेरे रहते कोई चरण सिंह का अपमान करे, ये नहीं हो सकता. मैं बुरे सपने की तरह इस घटना को भूलना चाहता हूं. मेरे लिए यह बहुत बुरा सपना था.

जयंत चौधरी ने कहा-एनडीए से मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई गईं
अभी तक तो कयास लगाए जा रहे थे जयंत किस करवट बैठेंगे लेकिन राज्यसभा की तस्वीर से ये साफ हो गया जयंत ने बीजेपी में जाने का फैसला कर लिया है. और इस बात खुद जयंत ग्वाह बनें.राज्‍यसभा से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों ने जयंत चौधरी को घेर लिया.

NDA में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं. आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा. मीडिया से बातों बातों में जयंत ने अपनी मंशा सुना दी.