The leader Hindi: चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की रेग्यूलर जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसे लेकर जैकलीन कोर्ट पहुंच चुकी हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है
जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में कहा कि वो अपने काम के सिलसिले में विदेश आती जाती रहती हूं, लेकिन मुझे रोका गया. मैं पिछले साल जनवरी में अपनी माँ से मिलने जा रही थी. लेकिन मुझे जाने नही दिया. इतना ही नहीं जैकलीन ने कोर्ट में बताया कि इसे लेकर उन्होंने जांच एजेंसी को मेल भी किया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकील ने कहा कि उन्होंने कुछ नही किया है और जांच में सहयोग कर रही हैं. लेकिन ED इस मामले में उन्हें परेशान कर रही है. एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है.वहीं दूसरी ओर सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने ED के वकील को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज की कॉपी देने के लिए कहा. ये भी कहा कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी भी दी जाए।
ये भी पढ़े:
जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें : ED ने कार्रवाई करते हुए जब्त की सात करोड़ की संपत्ति, जानें पूरा मामला ?