द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के लिये आज का दिन काफी अहम है. सीएम योगी आज शहर को महादेव सेतु का तोहफा देंगे.वही दूसरी तरफ आज मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी है.मिली जानकारी के मुताबीक साल 2010 में हुए बरेली दंगे के लिए कोर्ट से मास्टरमाइंड ठहराए गए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को आज गिरफ्तार कर पुलिस टीम को कोर्ट में पेश करना है. वही गिरफ्तारी को लेकर सीओ प्रथम एक टीम के साथ दिल्ली निकले हुए है सीओ प्रथम संदीप कुमार ले आठ मौलाना की सुरक्षा में रहे दो गनर भी पुलिस टीम के साथ है जो मौलाना के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
वही खुफिया एजेंसियां मौलाना के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी करने की तैयारी में है. कही मौलाना खाड़ी देश न निकल जाए इसको लेकर भी बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई जा रही है. फिलहाल अभी मौलाना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबीक बताया जा रहा है मौलाना तौकीर रजा सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गए हैं. कोर्ट से गैर जमानती जारी होने के बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम सीओ प्रथम के नेतृत्व में उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई है. मौलाना का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है.
गौरतलब है कि कि मौलाना तौकीर रजा अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों में रहते हैं. अभी हाल में ही हल्द्वानी हिंसा और UCC को लेकर बरेली में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था. इसके बाद 5 मार्च को जब कोर्ट ने उन्हें बरेली दंगों का मास्टरमाइंड माना और समन जारी किया तो वे परिवार समेत भूमिगत हो गए.साल 2010 में हुए बरेली दंगे के मास्टरमाइंड ठहराए गए तौकीर रजा सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गए हैं. कोर्ट से गैर जमानती जारी होने के बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम सीओ प्रथम के नेतृत्व में उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई है. मौलाना का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार, 13 मार्च को पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी से करने पहले बीते हफ्ते पांच मार्च को समन जारी कर मौलाना को 11 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया था. समन तामील कराने की जिम्मेदारी प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को दी गई थी, लेकिन पुलिस उन तक समन नहीं पहुंचा सकी. कोर्ट ने इस पर भी नाराजगी जताई है.
मौलाना का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ
फरार मौलाना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सीओ प्रथम के नेतृत्व में बरेली पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची है, जहां मौलाना तौकीर रजा के संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश की जाएगी. दरअसल, मौलाना का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. इतना ही नहीं मौलाना की सुरक्षा में तैनात दो गनर को भी नहीं पता कि वे कहां हैं. पिछले सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई थी. समन तामील न होने पर कोर्ट ने कहा था कि उसे दरवाजे पर चप्सा किया जा सकता था. इसके बाद कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा और 6 अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए.