बरेली के नए एसपी सिटी बने आईपीएस मानुष पारीक

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज मंगलवार दोपहर को 3 शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी मानुष तारीख को एसपी सिटी बरेली बनाया है. वह अभी तक बरेली में एसपी दक्षिण का पद देख रहे थे.इससे पहले राजस्थान के मूल निवासी मानुष पारीक गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक भी रहे हैं.इसके साथ ही 2021 बैच की आईपीएस अंशिका वर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से एसपी दक्षिण बरेली बनाया है.

 बता दें 22 अगस्त को बरेली में उन्होंने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे पर छापा मारते हुए 10 लाख रुपए कैश बरामद किया था. जिसमें इंस्पेक्टर रामसेवक थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था.मानुष पारीक कि कार्रवाई को शासन ने भी सराहा.वही 5 दिन पहले शासन ने बरेली एसपी सिटी राहुल भाटी को लखनऊ में यूपी एसएसएफ का सेनानायक बनाया था. अब बरेली में फिर से एसपी सिटी के पद पर आईपीएस की तैनाती की गई है.

वही एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने 22 अगस्त को जब फरीदपुर थाने में सीओ के साथ छापा मारा तो इंस्पेक्टर के हाथ में सर्विस रिवाल्वर थी, जिसे वह लेकर पैदल ही दीवार फांदकर भागा, पुलिस की जांच में आया कि उसके बाद वह बाइक से फरार हुआ. रामसेवक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

अगर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उच्च अधिकारी इनाम भी घोषित कर सकते हैं. एसपी ने इंस्पेक्टर के बेडरूम से 9.96 लाख रुपए बरामद हुए थे.इनमें 7 लाख रुपए 2 स्मैक तस्करों को छोड़ने से वसूले गए.बतादें इंस्पेक्टर रामसेवक के फरीदपुर थाने के आवास में बेडरूम से 10 लाख रुपए कैश मिला था. एसपी दक्षिण मानुष पारीक और सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने यह छापा मारा था.जिसके बाद सीओ गौरव कुमार की तरफ से फरीदपुर थाने में ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत दूसरी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया. इस केस की जांच सीओ हाईवे नितिन कुमार दी गई है. साथ ही इसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जल्द ही अवैध संपत्ति की भी जांच हो सकती है.https://theleaderhindi.com/congress-wrote-such-a-letter-on-prime-minister-modis-74th-birthday-you-will-be-surprised-after-reading-it/

यूपी में 5 आईपीएस अफसरों का तबादला

मानुष पारीक एसपी सिटी बरेली बनाए गए

आंशिका वर्मा प्रभारी ASP दक्षिणी बरेली बनीं

कुंवर आकाश सिंह प्रभारी ASP मुरादाबाद ग्रामीण

अरुण चंद्र ASP चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय लखनऊ

अखंड प्रताप सिंह ASP सुल्तानपुर बनाए गए

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.