सांपों के जहर का नशा बड़ा खतरनाक है भाई…एल्विश यादव के साथ करीबियों को डस गया

0
31

द लीडर हिंदी : यूट्यूबर एल्विश यादव की जहरीली करतूत का कारनामा उनके करीबियों को डसने वाला है.इस समय एल्विश यादव का पूरा सिस्टम हिल चूका है. अब उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. इसी बीच एल्विश केस में अब पुलिस उनके करीबियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें मंगलवार देर रात एल्विश के करीबी बताये जा रहे ईश्वर नाम के शख्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. दावा है कि थाना सेक्टर-20 परिसर समेत अन्य ठिकानों पर भी पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही है. एल्विश कि सीडीआर में संबंधित व्यक्ति की बार-बार संलिप्तता पाई गई. आशंका जताई जा रही है कि पूरे सबूतों के आधार पर नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर सकती है. एल्विश यादव के करीबियों को जिस तरह से पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल्विश यादव के जेल से छूटने कि राह काफी मुश्किल हो सकती है.

पुलिस की रडार पर एल्विश के करीबी
मिली जानकारी के मुताबीक रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया.वही रविवार को एल्विश को लुक्सर जेल के क्वारंटीन बैरक में रखा गया था. वहीं, अब एल्विश की तरफ से कोर्ट में जल्द ही जमानत याचिका दाखिल की जाएगी. इसके साथ ही एल्विश की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसके विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं.

विरोधी नोएडा पुलिस की गिरफ्तारी की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं समर्थक गिरफ्तारी को सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं.आपको बता दें ईश्वर समेत दो लोगों से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की. ईश्वर को एल्विस का साथी बताया जा रहा है. एल्विश यादव से सभी संभावित और संलिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पूरा होमवर्क किया हुआ है. रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें संबंधित व्यक्ति की संलिप्तता होने की कड़ी में नोएडा पुलिस पूछताछ कर रही है.

मंगलवार रात देर रात 10 बजे के करीब सिंगर फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए बुलाने की बात सामने आई. इस पर नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पर वो फाजिलपुरिया नहीं था. फाजिलपुरिया कौन है और उसकी केस में क्या भूमिका है ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

जैसा के आप जानते है सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था.इसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी थी. इसी बीच अब उनके करीबी भी पुलिस की नजर में आ गए है.एल्विश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लुक्सर जेल भेज दिया गया था. रविवार को उसे पहले दिन क्वारंटीन बैरक में रखा गया था. इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जेल में बनी अति सुरक्षित बैरक में शिफ्ट कर दिया गया. इस बैरक में पहले से तीन अन्य लोग बंद है, जो दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आए हैं. वहीं, सोमवार दोपहर को पिता राम अवतार यादव बेटे से मिलने जेल पहुंचे. दोनों में काफी देर तक बात हुई। इस दौरान दोनों भावुक भी हो गए.

एल्विश यादव के फैन फॉलोवर्स कर रहे है फोन
मिली जानकारी के मुताबीक यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव ने तीन रातें जेल में काट ली हैं और तीन दिनों से उनकी मां ने एक निवाला भी नहीं खाया है. उनकी मां ने अपना दर्द जाहिर किया है. वहीं उनके पिता ने भी एल्विश की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है.इसके साथ ही उनके फैंस भी उनसे बात करने के लिये परेशाना है.एल्विश यादव के फैन फॉलोवर्स पूरे देश में हैं और खासकर किशोर और युवा उसे फॉलो करते हैं. नोएडा पुलिस ने जब एल्विश को गिरफ्तार किया है, तब से अलग-अलग जगहों से युवा और किशोर नोएडा पुलिस के अधिकारियों काे फोन कर एल्विश से बात कराने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, कुछ फोन करने वाले पूछ रहे हैं कि क्या सच में एल्विश ऐसा करता था.

एल्विश यादव का जानें पूरा मामला
आपको बता दें बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में पहले चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार किया था.वही आरोपी एल्विश से पहले भी एक बार पूछताछ की गई थी. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई तब इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी.अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं. एल्विश के फैंस उनकी गिरफ्तारी के काफी मायूस है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/imc-did-not-get-relief-from-high-court-maulana-tauqeer-raza-will-have-to-surrender-after-holi/

मिली जानकारी के अनुसार विनय नाम के एक व्यक्ति को भी पुलिस ने एल्विश केस में पूछताछ के लिए मंगलवार को देर रात बुलाया था. मामले में विनय की भूमिका की जांच की जा रही है. विनय के साथ ही नोएडा पुलिस एल्विश मामले में कुछ अन्य महत्वपूर्ण लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की रणनीति बना चुकी है, जल्द ही उन्हें पुलिस बुलाएगी और उनका भी बयान दर्ज किया जाएगा.