भारतीय शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, Sensex हुआ 74 हजारी , निफ़्टी भी नए शिखर पर पहुंचा

द लीडर हिंदी : भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई के सेंसेक्स ने नया मुकाम हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है . बुधवार को शेयर बाजार एक और नया कीर्तिमान रचते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 हजार अंक के लेवल को पार कर गया.शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन फिर उठा-पटक दिखा. हालांकि आखिरकार बाजार नई ऊंचाइयों पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद पहली बार सेंसेक्स 408.86(0.55%) अंकों की बढ़त के साथ 74,085.99 के स्तर पर बंद हुआ.

दूसरी तरफ, निफ्टी 117.75 (0.53%) अंक उछलकर 22,474.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.83 रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया.

बता दें तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (Sensex Today) गिरावट के साथ 73,587.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 73,321.48 अंक के नीचले स्तर तक गया. अंत में सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत या 408.86 अंक की बढ़त लेकर 74,085.99 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.53 फीसदी या 117.75 अंक की बढ़त लेकर 22,474.05 पर बंद हुआ। निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयर ग्रीन जबकि 15 के रेड निशान में बंद हुए.

बता दें हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ था. सेंसेक्स 73,587.70 के लेवल पर खुला था .इसके बाद दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी सेंसेक्स और निफ्टी लाल से हरे रंग में कारोबार करते. तो कभी फिर गिरावट आ जाती. लेकिन शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान BSE Sensex ने लंबी छलांग लगा दी . और फिर शेयर बाजार नए शिखर पर जा पहुंचा. पहली बार सेंसेक्स 74000 के पार किया, तो निफ्टी भी नए हाई लेवल पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/vidarbha-team-in-ranji-final-defeated-madhya-pradesh-by-62-runs-in-semi-final-now-tough-competition/

बता दें बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद पहली बार सेंसेक्स 408.86(0.55%) अंकों की बढ़त के साथ 74,085.99 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी 117.75 (0.53%) अंक उछलकर 22,474.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।