भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट, गंभीर रूप से हुए घायल

0
388

The leader Hindi: भारत के उदीयमान विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का दिल्ली से रुढ़की जाते समय तड़के पांच बजे एक्सीडेंट हुआ है. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार डिवाइडर पर चढ़ गई. कार में आग लग गई लेकिन इससे पहले ही आगे का शीशा टूट जाने के सबब पंत कार से निकलकर रोड पर गिर गए. उनके एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, खलबली मच गई।

आनन-फ़ानन में फोर्स के साथ अफसर भी मौक़े पर पहुंच गए. हरिद्वार में उनका प्राथमिक उपचार कराने के बाद एंबूलेंस से उन्हें देहरादून के मैक्स हास्पिटल शिफ्ट कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ख़तरे से बाहर बताया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. ऋषभ पंत को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उन्हें बेंगलुरु की नेशनल अकादमी जाकर ट्रेनिंग करनी है.

 

ये भी पढ़े:

प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीराबा को दी अंतिम विदाई, तड़के 3:30 बजे हुआ निधन