
दिल्ली | देशभर में कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के केसों में पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत भर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल नवंबर के बाद रोज़ाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 7 नवंबर, 2020 के बाद नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिस दिन 50,356 नए मरीज़ सामने आए थे।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/aVM2Q5tVWP
— ICMR (@ICMRDELHI) March 24, 2021
यह भी पढ़े – अब भाजपा की उत्तराखंड सह प्रभारी को मिला सरकारी उड़नखटोला
आज देश में कोरोना की स्थिति-
कुल मामले- एक करोड़ 17 लाख 34 हजार 58
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 5 हजार 160
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 68 हजार 457
कुल मौत- एक लाख 60 हजार 441
कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 8 लाख 41 हजार 286 डोज दी गई
यह भी पढ़े – सल्ट उपचुनाव में महेश जीना होंगे भाजपा का चेहरा
महाराष्ट्र में 24 घंटों में 28,699 मामले दर्ज
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं। राज्य में कल कोरोना के 28 हजार 699 नए केस आए। वहीं कल 132 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस महामारी को मात देकर 13 हजार 165 लोग ठीक भी हुए हैं। बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ी
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़े – क्रुणाल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी और कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड 66 रन से हराया