दिल्ली में भारतीय गेंदबाज़ों की दबंगई से भारत ने 12 साल बाद साउथ अफ्रीका से सीरीज़ जीती

0
244

द लीडर. मुहम्मद सिराज की शानदार वापसी और कुलदीप की फिरकी की बदौलत भारत ने 12 साल बाद अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज़ जीत ली है. इसे गेंदबाज़ों की दबंगई ही कहेंगे कि साउथ अफ्रीका को अब तक के सबसे कम स्कोर 99 रन पर ही समेट दिया. इसके बाद जीत का लक्ष्य 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैचे के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया. मैन आफ दि सीरिज़ मुहम्मद सिराज को घोषित किया गया. सिराज ने खासतौर से डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की. सीरीज़ में उन्हें खेलना किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं रहा.


मैन ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह की वो बलखाती गेंदें और साउथ अफ्रीका के चटकते विकेट


टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना भारत के लिए बहुत ज़्यादा फायदेमंद रहा. मुहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर साथ अफ्रीका को घुटनों के बल ला दिया. गेंदबाज़ी आवेश ख़ान और दीपक ठाकुर ने भी किफायती की लेकिन विकेट कोई नहीं मिला. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज़्यादा 34 रन क्लासेन ने बनाए. उनके अलावा यानेमन मलान और मार्को जानसन ही दहाई के अंकों तक पहुंच सके. सात बल्लेबाज़ अपने खाते में 10 से कम रन ही जोड़ सके. भारतीय गेंदबाज़ों के कमाल से मैच एकतरफा होता दिखाई दिया.


आठ ओवर के मैच में भारत ने चुकता किया आस्ट्रेलिया से हिसाब


जवाब में भारत की तरफ से सर्वाधिक 49 रन शुभमन गिल ने बनाए. कप्तान शिखर धवन 8 रन पर रन आउट हो गए. ईशान किशन भी 10 रन पर डी कॉक को कैच थमा बैठे लेकिन इन दोनों के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. 20 ओवर से पहले ही भारत को सात विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ 12 साल भारत ने अपने यहां साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज़ भी जीत ली. इससे पहले टीम इंडिया ने 2010 में 2-1 से वनडे सीरीज़ जीती थी.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)