कोरोना से भारी नुकसान के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी उभरती ताकत है भारत : रिपोर्ट

द लीडर : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचा रखी है. हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है.

इसी बीच भारत को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें भारत को लेकर एक सकारात्मक बात सामने आई है.

सऊदी अरब में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की भयानक त्रासदी के बावजूद भारत अभी भी दुनिया की सबसे उभरती ताकत बना हुआ है.

अरब न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण हुए नुकसान के बावजूद, भारत दुनिया की सबसे बड़ी और बढ़ती ताकत बना हुआ है और इसमें कई मौलिक ताकतें हैं जो इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बनाती हैं.

भारत की कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने की तमाम आलोचना को खारिज करते हुए अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ डॉ. जॉन सी हल्समैन ने अरब न्यूज से कहा कि भारत की राजनीतिक स्ट्रक्चर स्थिर है. नरेंद्र मोदी और भाजपा दोनों राजनीतिक रूप से कितने सुरक्षित हैं कि अन्य विकासशील देश केवल भारत से ईर्ष्या कर सकते हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है. विदेशी मीडिया ने इसे लेकर भारत की काफी आलोचना भी की है मगर इसके बावजूद भारत की राजनीतिक स्थिरता कायम है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…