द लीडर. भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर 10 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया. पहले गेंदबाज़ों ने जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद शमी की अगुवाई में 110 रन के न्यूनतम स्कोर पर समेटा और फिर कप्तान रोहित शर्मा शिखर धवन ने वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार 48 साल से हो रहा था. रोहित के 76 और धवन की 31 रन की पारी से भारत ने 19वें ओवर में ही लाजवाब जीत हासिल कर ली. वन-डे मैच का फैसला टी-20 से पहले ही हो गया.
इससे पहले भारत ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को सबसे कम स्कोर 110 रन पर समेट दिया. इंग्लिश टीम महज़ आधे ओवर ही खेल सकी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया.
भारत ने पहले T-20 में इंग्लैंड को सबसे बड़े अंतर 50 रनों से हराया : हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया तो बुमराह ने उसे अपने पहले ही ओवर में सही साबित कर दिया. पहले जेसन रॉय को बोल्ड किया. फिर नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी को आए जो रूट खाता खोले बग़ैर ही ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की लेकिन बुमराह गेंद पर वह भी पंत को कैच थमा गए. बुमराह ने लियाम लिविंगस्टन को 0 रन, विली को 21 रन और ब्राइडन कार्स को 15 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, क्रेग ओवरटन मुहम्मद शमी का शिकार बने. मोईन अली को अपनी ही गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने लपक लिया.
नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही 23 रन देकर छह विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने सधी हुई शुरूआत की है. कप्तान रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 18.4 के खेल में ही 114 रन बना डाले. रोहित महज़ 58 गेंदों का सामना करके पांच छक्के और छह चौकों की मदद से 76 रन की आक्रामक जबकि शिखर ने 54 गेंद पर 31 रन की सधी हुई पारी खेली. बुमराह को रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया. सीरिज़ का दूसरा वन-डे 14 जुलाई को लार्ड्स में होगा.