भारत ने पहले T-20 में इंग्लैंड को सबसे बड़े अंतर 50 रनों से हराया : हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

0
259

द लीडर। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 50 रन के बड़े अंतर से हराया है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार 13वां टी-20 इंटरनेशनल मैच जीता है। वहीं हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ा है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी और फिर धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया। इंगलैंड की टीम 148 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं भारत ने 198 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज़ में बढ़त हासिल कर ली है। वहीं हार्दिक पंड्या इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के अंदाज में खेलते हुए पहले टी20 में बड़ी आसानी से हराते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की है। रोज बाउल में खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा की टीम ने 50 रनों से अपने नाम किया।

हार्दिक पंड्या ने चुने गए मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया में लंबे समय के बाद लौटे हार्दिक पंड्या अच्छी फॉर्म में हैं. हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में हार्दिक ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 17 और दिनेश कार्तक ने 7 गेंदों पर 11 रनों की अहम पारी खेलकर टीम के स्कोर को 198 रन तक पहुंचा दिया।


यह भी पढ़ें: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफा : राजनीतिक संकट के चलते 50 से ज्यादा मंत्रियों ने छोड़ा हाथ

 

हार्दिक पंड्या के दमदार अर्धशतक समेत भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक बैटिंग का ऐसा नजारा पेश किया, जिसे इंग्लैंड के स्टाइल का क्रिकेट माना जाता रहा है। बैटिंग में अपना दम दिखाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक बैकफुट पर रखा, जिसमें हार्दिक पंड्या के रिकॉर्ड प्रदर्शन की सबसे बड़ी भूमिका रही।

हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड

इस दौरान हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी लगाने के साथ ही 4 विकेट सिर्फ 12वें क्रिकेटर बने। आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ पांचवें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, अफगानिस्तान के समीउल्लाह शिनवारी और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने यह कारनामा किया है।

भारत के लिए जीत के हीरो हार्दिक पंड्या रहे। उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त भी मिल गई है।

टी-20 में दिखाया बल्लेबाजों ने दम

साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ओपनर ईशान किशन भी सिर्फ़ 8 रन ही बना सके। दीपक हुड्डा ने 33 और सूर्य कुमार यादव ने 39 रन बनाए। इन दोनों ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित कर दिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच हार्दिक पांड्या ने 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

रोहित की कप्तानी में यह भारत की 13वीं टी20 इंटरनेशनल जीत

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार 13वीं जीत थी। रोहित शर्मा कप्तान रहते हुए लगातार 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले रोमानिया के रमेश सतीशन और अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान लगातार 12-12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते थे।

इस मैच में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने 14 गेंद में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। रोहित जब आउट हुए तो 2.5 ओवर में भारत का स्कोर 29 रन था। रोहित को मोईन अली ने विकेटकीपर जॉस बटलर के हाथों कैच आउट कराया।

टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और एक मेडन ओवर भी डाला। अर्शदीप ने अपने पहले ही मैच में दो विकेट भी निकाले। युजवेंद्र चहल ने दो और हर्षल पटेल व भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया। भुवनेश्वर ने खतरनाक बल्लेबाज व विपक्षी कप्तान जॉस बटलर को शून्य के स्कोर पर आउट किया।

अगला टी20 मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में

अब अगला टी20 मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 9 जुलाई को भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ही भारत ने इंग्लैंड को बड़ें रनों के अतंर से हराकर सीरीज़ में बढ़त हासिल की है।


यह भी पढ़ें:  झूठा साबित हुआ कटनी जिले से वायरल हुए वीडियो में किया गया दावा, ‘वाजिद भाई जिंदाबाद’ के लगे थे नारे