झूठा साबित हुआ कटनी जिले से वायरल हुए वीडियो में किया गया दावा, ‘वाजिद भाई जिंदाबाद’ के लगे थे नारे

0
277

द लीडर। मध्यप्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि, वायरल वीडियों में जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है। हालांकि बीबीसी ने इस वीडियो का फैक्ट चैक किया है। जिसमें ये वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वह झूठा साबित होता है।

देखिए… वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं बल्कि वाजिद भाई जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि, कटनी चाका ग्राम पंचायत में रहीसा बेगम पति वाजिद खान ने सरपंच का चुनाव जीता है। इनकी जीत के बाद रहीसा बेगम के समर्थकों ने गांव में रैली निकालकर नारेबाजी की।

इस दौरान प्रत्याशी के घर के पास वाजिद भाई जिंदाबाद के नारे लगे। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। और वायरल वीडियो में में यह दावा किया जाने लगा कि, वीडियो में जीत का जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।


यह भी पढ़ें: लखनऊ में अखिलेश यादव व सपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा

 

वहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार सुबह गांव के आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पहुंची और इस मामले में शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही एमपी पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया। पुलिस वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है। हालांकि, वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद की जगह वाजिद भाई जिंदा बाद के नारे लगाए गए हैं। जो बीबीसी के फैक्ट चेक में साबित हुआ है।

फर्जी साबित हुआ वायरल वीडियो का दावा

30 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग एक घर के बाहर जमा होकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। इस दौरान सभी लोगों को एक साथ नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। वहीं बीबीसी ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि, वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ और झूठी सूचना के साथ फैलाया जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जा रहे हैं बल्कि वीडियो में वाजिद भाई जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

बीबीसी ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि, यह वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी ज़िले में आने वाली चाका ग्राम पंचायत का है। जहां एक जुलाई 2022 को चाका ग्राम पंचायत में सरपंच के चुनाव के लिए मतदान था। सरपंच चुनावों में एक प्रत्याशी वाजिद भाई की पत्नी रहीसा बेग़म भी थी।

चुनाव के नतीजे आने के बाद रहीसा बेगम चाका ग्राम पंचायत का चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरपंच बनी। चुनाव में मिली जीत को लेकर वाजिद भाई और रहीसा बेग़म के समर्थकों ने उनके घर के बाहर जीत का जश्न मनाया और जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान उन्होंने वाजिद भाई जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को यह कहते हुए पोस्ट किया कि, वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। जो झूठ है।

वीडियो कई बार सुनने पर पता, वाजिद के समर्थन में लगे नारे

बीबीसी ने वायरल वीडियो में लग रहे नारों को कई बार, बड़े ध्यान से सुना तो पता चला कि, वीडियो में लगने वाले नारे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नहीं थे। बल्कि नारे वाजिद भाई के समर्थन में लग रहे थे वीडियो में जो नारे लगे थे वह है- “जीत गया भई जीत गया, वाजिद भाई जीत गया” और वाजिद भाई ज़िंदाबाद।

बीबीसी ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद कटनी के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से बात की. जिसमें बीबीसी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि, वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लग रहे है बल्कि वाजिद भाई जिंदाबाद के नारे लग रहे है। जिसक पर पुलिस ने कहा कि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस वीडियो को जांच के लिए उसे फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट को सौंप दिया है।

वाजिद खान ने की वीडियो के निष्पक्ष जांच की मांग

व‍िजयी प्रत्याशी के रहिशा वाजिद खान ने भी व‍िवाद‍ित नारे लगने पर सफाई दी है। व‍िजयी प्रत्‍याशी के पत‍ि वाज‍िद खान ने कहा क‍ि, सोशल मीड‍िया पर विवादित नारे को लेकर जो वीड‍ियो वायरल हो रहा है, उसकी न‍िष्‍पक्ष जांच की जाए। नारे पर व‍िवाद से उन्‍होंने अपनी जान को खतरा बताया और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वाजिद खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक दुश्मनी निभा रहे हैं। हमारे परिवार को षड्यंत्र करके फंसाया जा रहा है।

प्रत्याशी के पति ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए जाने का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी पहले भी सरपंच रही है और में जनपद सदस्य। हम हिन्दू बहुल इलाके में रहते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने ये भी बताया कि, उनकी पत्नी बीजेपी की सदस्य भी है। वहां पर उनके नाम के नारे लगाए जा रहे थे।


यह भी पढ़ें:  फिर घोड़ी चढ़े सीएम भगवंत मान… जानिए कौन हैं उनकी दुल्हनियां डॉ. गुरप्रीत कौर