India Corona Case Update: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 1,839 नए मामले

0
394

द लीडर हिंदी: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए मामले आए हैं. जबकि एक दिन पहले देश में कोरोना के 2,380 केस दर्ज किए गए थे.

आंकड़ों को देखे तो कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दिनों देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई थी, मगर अब कोरोना के केस घटने से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है.

1839 नए केस किए गए दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना के कुल 1,839 नए मामले दर्ज किए गए. अब देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 25,178 हो गई है. एक दिन पहले कुल केस 27,212 थे.

कोरोना से ठीक होने की दर 98.76%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 25,178 मामले हैं. कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत है. वहीं, सक्रिय मामलों में संक्रमण 0.06 प्रतिशत है. कोरोना से 4,44,14,599 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मौत की दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है.

यूपी में घट रहे केस

यूपी में भी कोरोना केस तेजी से घट रहे हैं. बीते दिन सक्रिय केस घटकर 1,482 रह गए थे. हालांकि, मुरादाबाद में कोरोना से एक की मौत हो गई है. इस वक्त यूपी के 36 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं. वहीं, 26 जिलों में अब 5 से कम मरीज हैं. बलरामपुर, कासगंज व महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

लखनऊ सबसे ज्यादा सक्रिय केस

यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना के 314 सक्रिय मामले लखनऊ में हैं. फिर गौतमबुद्ध नगर में दूसरे नंबर पर 150, गाजियाबाद में तीसरे नंबर पर 84, मेरठ में चौथे नंबर पर 68 और लखीमपुर खीरी में पांचवें नंबर पर 52 सक्रिय रोगी इलाज करा रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल फालो करने की सलाह

यूपी में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो रहा हो, मगर स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना प्रोटोकॉल फालो करने की सलाह दी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें.