The leader Hindi: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।18 ओवर के बाद स्कोर 61/4 है। शॉभारतन विलियम्स और सिकंदर रजा क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए पहला विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने ताकुडवनाशे काइटानो को 7 रन बनाने के बाद ही out कर दिया। संजू सैमसन ने काइटानो का शानदार कैच विकेट के पीछे लपका।
जिम्बाब्वे को दूसरा और तीसरा शार्दूल ठाकुर ने एक ही ओवर में दे दिया। उन्होंने पहले 16 रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया को आउट किया, फिर कप्तान रेजिस चकाब्वा को सिर्फ 2 रन पर ही शुभमन गिल के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया।
चौथा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया। उन्होंने वेस्ले मधेवीरे को 2 रन पर आउट कर दिया। मधेवीरे का कैच भी विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका।
दोनो टीमों के खेलने वाले खिलाड़ी
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
बता दें अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया थ। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे।
ये भी पढ़े