‘आम आदमी पार्टी को ये मुग़ालता है कि वो भाजपा का विकल्प है’-क्या गिरफ़्तार होंगे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया

0
300
Manish Sisodia CBI Raid
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.

द लीडर : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है. उनके घर रेड पड़ चुकी है. तब, जब शिक्षा मॉडल को लेकर वो अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने फ्रंट पेज पर सिसोदिया की तस्वीर के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की स्टोरी शाया की है. सिसोदिया ने इस बात की आशंका ज़ाहिर की है कि दो-”तीन रोज़ में सीबीआई मुझे गिरफ़्तार कर लेगी.” (Manish Sisodia CBI Raid)

दिल्ली की सियासत को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी हमेशा से ही रही है. मई में केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के यहां ईडी की छापेमारी हुई थी. और बाद में ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार कर लिया था. अब सिसोदिया की बारी है.

आप के नेताओं के यहां छापेमारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद प्रोफे़सर मनोज झा का बयान आया है. मनोज झा ने कहा कि आज हम आप के लिए बोल रहे हैं, लेकिन जब विपक्ष पर छापा पड़ता है तो आम आदमी पार्टी कुछ भी नहीं बोलती.

मनोज झा के इस बयान पर वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने प्रतिक्रिया दी है. ओम थानवी ने कहा कि-आम आदमी पार्टी को यह मुग़ालता है कि हम भाजपा का विकल्प हैं, क्योंकेि हम भी संघ के नक़्शेक़दम पर हैं. इसलिए विपक्ष से टेढ़े होकर चलते हैं. (Manish Sisodia CBI Raid)


इसे भी पढ़ें-क्या राजीव गांधी हत्याकांड में न्याय हुआ है? वरिष्ठ पत्रकार राहुल कोटियाल की ये रिपोर्ट पढ़ें


 

मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री हैं और शिक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी उन्हीं के पास है. पेशे से पत्रकार रहे हैं. उनके शिक्षा मॉडल ने केजरीवाल सरकार की इमेज चमकाने में काफ़ी अहम रोल अदा किया है.

लेकिन केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी अपनी राजनीतिक लकीर को लेकर विपक्ष और बुद्धिजीवियों की आलोचनाओं का सामना भी कर रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने एक आर्टिकल में आप को लेकर बेहद तल्ख़ टिप्पणी की है. अपूर्वानंद ने लिखा-भारत दो सांप्रदायिक पार्टियों का बोझ नहीं उठा सकता, जो एक-दूसरे से कंप्टीशन कर रही हैं. (Manish Sisodia CBI Raid)

दरअसल, दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच एक बार फिर से जंग सतह पर है. तो उसी बीच म्यांमार के रोहिंग्या का मुद्​दा भी गरमाया है. दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रोहिंग्या को बक्करवाला के ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में शिफ्ट किए जाने की योजना का दावा किया था. लेकिन चंद घंटों के अंदर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने ही मंत्री के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि रोहिंग्या अवैध तरीके से भारत में रह रहे हैं. और डिटेंशन सेंटर में ही रखा जाएगा.

दरअसल, जैसे ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का रोहिंग्या को ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में रखने और सुरक्षा-संसाधन देने का बयान सामने आया. आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई. और भाजपा पर रोहिंग्या को शह देने का आरोप लगाया. इसी साल अप्रैल में जब दिल्ली के जनकपुरी में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. तब आप ने ये आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली में अशांति के लिए रोहिंग्या का इस्तेमाल कर रही है. (Manish Sisodia CBI Raid)

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी की प्रतिक्रिया-कि आप को भाजपा का विकल्प होने का मुग़ालता है, अगर इसे थोड़ा और गहराई से समझते हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी, भाजपा के राष्ट्रवाद और धर्म रक्षक की राजनीति के नक़्शेक़दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. उत्तर प्रदेश के 2022 के हालिया विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रवाद की छवि प्रचारित करने के लिए तिरंगा यात्राओं के साथ अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया था. दरअसल, यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पास एक योगी आदित्यनाथ के रूप में एक मज़बूत नेता हैं, तो यूपी में आप का ये दांव नहीं चला. लेकिन पंजाब में उसे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाबी ज़रूर मिल गई.

अभी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संसदीय बोर्ड में काफ़ी अहम बदलाव किए हैं. और राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी शामिल किए हैं. (Manish Sisodia CBI Raid)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)