IND Vs ENG: राजकोट टेस्ट में यशस्वी-सरफराज का जलवा, इंग्लैंड के सामने 557 रन का टारगेट

0
48

द लीडर हिंदी : भारत ने राजकोट टेस्ट में अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई. भारत ने 557 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरा दिन भारत के नाम रहा. वहीं अब चौथे दिन भी भारतीय टीम का भौकाल देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड दिया. सरफराज खान की बात करे तो सरफराज ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक ठोका दिया.

वहीं 430 रन के स्कोर पर भारत ने अपनी पारी को घोषित कर दिया. अब इंग्लैंड के सामने 557 रन का टारगेट है. सभी खिलाडि़यों ने इस मैच में अपना जलवा कायम रखा. शुभमन गिल 91 रन बनाकर रन आउट हुए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला. बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए थे. क्रीज पर शुभमन गिल 65 और नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 319 रन ही बना सकी थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त बनाई थी. वहीं, अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर अपनी कुल बढ़त 322 रन बना ली है.

दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. मेन इन ब्लू ने 12वें ओवर में 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया. भारतीय कप्तान 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 19 ही बना सके. फिर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 159 (201 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसके बाद जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए.

फिर बैटिंग के लिए उतरे रजत पाटीदार 10 गेंदें खेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद गिल और कुलदीप यादव ने चौथे विकेट के लिए 55 (98 गेंद) रन जोड़े. कुलदीप तीसरे दिन विकेट बचाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे थे. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने नंबर छह पर उतरे सरफराज़ खान के साथ मिलकर 172* (158 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान जायसवाल ने 214* और सरफराज़ खान ने 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए. इससे बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का एलान कर दिया.