भारत में एक बार फिर कोरोना बेकाबू : फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

0
260

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का ग्राफ एक बार फिर तेजी पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. देश में नए COVID-19 केसों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

8 दिनों के अंदर 969 लोगों की मौत

यानि पिछले 8 दिनों के अंदर देश में एक लाख 74 हजार 140 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले पांच दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी कुल 2 लाख 19 हजार 262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93 फीसदी है. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 फीसदी है. मृत्यु दर 1.39 फीसदी है.

यह भी पढ़े – शहर और गांव की जिंदगी की हकीकत बताती कुमार अंबुज की दो कविताएं

नागपुर में भी लगा लॉकडाउन

महाराष्‍ट्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अब नागपुर में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. लॉकडाउन के दौरान नागपुर में ज़रूरी सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी। नागपुर में लॉकडाउन 24 मार्च तक रहेगा।

यह भी पढ़े –पोस्टर ने उड़ाई अखिलेश की नींद : आखिर क्या है इस पोस्टर का मतलब ?

पिछले सात दिनों का हाल-

रविवार को 25,320 नए मामले और 161 मौत
शनिवार को 24,882 नए मामले और 140 मौत
शुक्रवार को 22,885 मामले और 117 मौत
गुरुवार को 22,854 मामले और 126 मौत
बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौत
मंगलवार को 15,388 नए मामले और 77 मौत
सोमवार को 18,599 नए मामले और 97 मौत दर्ज की गईं थीं.

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 7,03,772 टेस्ट हुए हैं जबकि रविवार यानी 14 मार्च तक कुल 22,74,07,413 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़े – लखनऊ के हाई सिक्योरिटी इलाके में गुंडई, सिपाही ने जान पर खेलकर आरोपी को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here