मेक इन इंडिया के नाम पर यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री ही मिले….और कुछ नहीं….

द लीडर हिंदी : आज मंगलवार (30 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है. लोकसभा सत्र में विपक्ष हर तरह से पक्ष को घेरने में लगा है. जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- मेक इन इंडिया के नाम पर यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री ही मिले हैं. कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। 10 साल बाद भी हम वहीं के वहीं खड़े हैं.यहीं नहीं अखिलेश यादव ने आगे बोले- यूपी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया था. प्रधानमंत्री उद्धाटन करके आ गए. उद्धाटन के कुछ दिन बाद से ही वह रिपेयर मांग रहा है. उसके लिए रिपेयर का पैसा नहीं मिल रहा है. यह एक्सप्रेसवे 6 लेन नहीं 4 लेन है. इसे सतना से जोड़कर हरिद्वार तक ले जाना चाहिए, तब इस एक्सप्रेसवे की उपयोगिता बढ़ेगी.अखिलेश बोले- प्रधानमंत्री ने जब जनकपुर से एक झंडी दिखाई थी, जिसके बाद वहां से अयोध्या तक बस आई थी. तब मैंने मांग की थी कि अयोध्या से जनकपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाए, लेकिन इस पर आज तक काम नहीं हुआ.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित अंदरूनी खींचतान तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया कि ‘‘जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं.’’

अखिलेश यादव ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार’’ है तथा यह ‘साइकिल’ के भरोसे ही चल रही है.बता दें इससे पहले AAP सांसदों ने दिल्ली के LG को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन किया.वही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी.https://theleaderhindi.com/when-cm-yogi-said-you-have-cheated-your-uncle-then-sp-chief-attacked-in-delhi/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.