मथुरा में अमित शाह ने BJP प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, कहा- माफिया पर कार्रवाई हो तो दर्द अखिलेश को होता है

द लीडर। चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. और जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रहे है. इसके साथ ही दूसरे दलों पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह मथुरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की.

इसके बाद अमित शाह ने मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, यूपी में योगी सरकार में माफियाओं पर कार्रवाई की गई. गुंडाराज और माफियाराज खत्म किया गया. लेकिन जब जब माफियाओं पर कार्रवाई होती है, अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है.

अमित शाह ने कहा कि, अखिलेश सरकार में गुंडों का राज होता था. जब यूपी पुलिस ने आजम खान को पकड़ा तो आईपीसी की धाराएं कम पड़ गईं. उन पर इतने सारे केस लग गए.

ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखता है

अमित शाह ने कहा, मैं कार्यक्रम के माध्यम से मथुरा की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं. चाहें चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2019 का चुनाव हो जब भी ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल उनमें दिखाई देता है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में काम करने का लगाया आरोप : CEO ने कुछ इस तरह दिया जवाब

 

शाह ने कहा कि, मैं तीनों चुनाव में भाजपा के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा. आपके वोट के चलते यूपी के सिस्टम में जो परिवर्तन हुआ है. वह काफी अहम है. इस बार यूपी का चुनाव है, वो विधायक का नहीं, किसी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि भारत के भाग्य को तय करने वाला चुनाव है.

भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

शाह अमित शाह ने कहा, मैं मथुरा में आया हूं. 2022 के यूपी इलेक्शन के हमारे सभी प्रत्याशियों की अपील करने आया हूं. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने छोटी छोटी सभाएं करने की गाइडलाइन बनाई हैं. हम उसे मानते हुए छोटी छोटी सभाएं करके घर घर तक प्रचार पहुंचा रहे हैं.

मथुरा सिर्फ यूपी नहीं बल्कि देशभर के लिए श्रद्धा का प्रतीक है. कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने की धरती यही है. देश में कहीं भी मथुरा से जाते हैं, तो लोग तुरंत बोलेंगे राधे राधे. कृष्ण के प्रति राधे के स्नेह के लिए आज उनका नाम कृष्ण के आगे लगाते हैं.

योगी सरकार की तारीफ की

मथुरा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है. ये जो दावे करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि आपके शासन के अंदर सुशासन क्यों नहीं थी. यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी. आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आने वाले समय में मौका दीजिए हम इसे एक नंबर पर ला देंगे.

जिले-जिले में बिजली में सुधार हुआ

अमित शाह ने कहा कि, श्रीकांत शर्मा को हमने इतने बड़े राज्य का ऊर्जा मंत्री बना दिया. जिसके बाद जिले-जिले में बिजली में सुधार हुआ. पहले बिजली नहीं आती थी, अब हर जगह बिजली 24 घंटे आती है. हमने यूपी को दंगा मुक्त और गुंडागर्दी मुक्त करने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि, भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बनाने का काम किया जा रहा है. मथुरा में दुनियाभर के लोगों को लाने का काम भाजपा ने किया है. शाह ने पूछा कि, राजनीति के अंदर जातिवाद और परिवारवाद क्या होना चाहिए? यह सरकारें, जातिवाद और परिवारवाद को लेकर चलीं. राहुल बाबा भी हम पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकते. अखिलेश के लोगों के यहां से नोटों की गड्डी निकलती है, लेकिन वे भी योगी सरकार भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते.

…वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?

अखलेश यादव के यूपी में फ्री बिजली के वादे पर अमित शाह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे. अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप. जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या? 1.41 करोड़ घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है.


यह भी पढ़ें:  दिल्ली में कोरोना का गिरा ग्राफ : वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम खत्म, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस और सिनेमा हॉल

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…